21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी में अब लगेगा ताला

कार्रवाई. अबतक कइयों की जा चुकी है जान, डीएम ने दिये जांच के आदेश मधेपुरा : प्रभात खबर में लगातार प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जिले में फर्जी डॉक्टरों के भरोसे अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी को सील करने का निर्देश दिया है. डीएम […]

कार्रवाई. अबतक कइयों की जा चुकी है जान, डीएम ने दिये जांच के आदेश

मधेपुरा : प्रभात खबर में लगातार प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जिले में फर्जी डॉक्टरों के भरोसे अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी को सील करने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू करते हुए अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में अवैध ढंग से चल रहे पैथोलॉजी जांच घर, डायग्नोस्टिक सेंटर को सिविल सर्जन ने पत्र भेज अविलंब बंद कर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
वहीं सिविल सर्जन डाॅ गदाधर प्रसाद पांडे ने कहा कि स्पष्टीकरण नहीं देने वाले पैथोलॉजी जांच घर व डायग्नोस्टिक सेंटर को सील करते हुए उसके कार्रवाई की जायेगी. सीएस ने कहा कि डीएम के निर्देश पर जिले भर में जिंदगी के बदले मौत बांट रहे ऐसे फर्जी डॉक्टर व संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने भीरखी में अवैध रूप से संचालित जय भवानी नर्सिंग को सील कर अपनी मंशा साफ कर दी है.
सीएस ने कहा कि नोटिस की समय सीमा समाप्त होते ही अन्य पर भी गाज गिरनी तय है. उसे भी सील कर कार्रवाई की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार डीएम ने जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी बंद करने का अल्टीमेटम दिया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम का गठित कर दी है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 30 अक्तूबर के अंक में फर्जी डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम में जिंदगी की जगह मिल रही मौत,
31 अक्तूबर को मापदंड पूरा करने में अधिकतर क्लिनिक अक्षम व एक नवंबर को अवैध नर्सिंग होम में नहीं रूक रहा मौत का सिलसिला खबर प्रकाशित कर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य महकमा का ध्यान जिले में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था की और खींचा था. प्रभात खबर के खबर पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने मधेपुरा में फर्जी डॉक्टरों के भरोसे अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी को सील करने का निर्देश दिया है.
अप्रशिक्षित कंपाउंडर व नर्स के भरोसे चल रहे क्लिनिक पर होगी कार्रवाई : एमसीआइ के मानक अनुसार नर्सिंग होम व क्लिनिक में डॉक्टर को एमबीबीएस की डिग्री तो पैथोलॉजी खोलने के लिए एमडी डॉक्टर का होना अनिवार्य है. इसके अलावा एमसीआइ के मापदंड के अनुसार नर्सिंग होम व क्लिनिक में मरीजों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन इन नियमों की अनदेखी कर नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी का संचालन हो रहा है. मुख्यालय सहित पूरे जिले में संचालित पांच सौ से अधिक नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी में डिग्रीधारी डॉक्टर की बात तो दूर वहां कार्यरत कंपाउंडर व नर्स भी फर्जी बताये जा रहे हैं,
जबकि एमसीआइ के मानक अनुसार नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी में कार्यरत नर्स को नर्सिंग कोर्स करना अनिवार्य है. बिना प्रशिक्षित नर्स व कंपाउंडर के भरोसे चल रहे नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ भी स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने जा है. जिले में करीब डेढ़ सौ से अधिक जांच घर का संचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने मानक को पूरा नहीं करने वाले 23 पैथोलॉजी जांच घर व डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जल्द ही इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी.
फर्जी डाॅक्टरों के खिलाफ जाप छात्र परिषद ने की आंदोलन की शुरुआत : उदाकिशुनगंज. अनुमंडल कार्यालय के सामने गुरुवार को जाप छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने फर्जी डाॅक्टरों पर कार्रवाई सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया. इससे पहले दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. छात्रों ने एसडीएम एस जेड हसन को सरकार के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौंप कर फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
एसडीएम ने मांग को सरकार तक पहुंचाने की बात कही. छात्र नेताओं ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन चलाया जायेगा. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जाप छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश राणा व संचालन छात्र नेता दुर्गा यादव ने किया. मौके पर जाप के प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, बिहारीगंज जाप उपाध्यक्ष अनिल बंधू , जाप प्रखंड उपाध्यक्ष संजीव यादव, धीरेंद्र यादव, संजीव यादव, अभिषेक भारद्वाज, अनिल बंधू, जितेंद्र यादव, निष्ठू दिवान, बिट्टू सिंह, रवि राय, नवीन, अभिषेक, आमिर, निलेश, श्रवन, मंतोष , बंटी, रणवीर, चंदन, सद्दाम, प्रियांसू आदि मौजूद थे.
डीएम के निर्देश पर जिले सहित प्रखंडों में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, क्लिनिक व पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पहले स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग जल्द ही ऐसे क्लिनिक को सील करने की कार्रवाई शुरू करेगी.
डॉ गदाधर प्रसाद पांडे, सीएस, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें