मुरलीगंज/बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बघिनिया से पोखरण जाने वाली सड़क पर बने पुल के पास बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्ति को 20 लीटर देसी शराब, मधेपुरा के दो युवक को चार लीटर शराब के साथ दीनापट्टी रेलवे ढाला के पास व एक युवक को जीतापुर बाजार में एक […]
मुरलीगंज/बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बघिनिया से पोखरण जाने वाली सड़क पर बने पुल के पास बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्ति को 20 लीटर देसी शराब, मधेपुरा के दो युवक को चार लीटर शराब के साथ दीनापट्टी रेलवे ढाला के पास व एक युवक को जीतापुर बाजार में एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने प्रेसवार्ता कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार के रात बघिनिया से पोखरण जाने वाली सड़क पर बने पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया गया, तो वह भागने का प्रयास करने लगा. इसी क्रम में तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरे में 50 पॉलीथिन देसी शराब लगभग 20 लीटर पाया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम संजय बेसरा पिता शंभू बेस घर काला बलुआ रानीगंज अररिया के निवासी है,
जो वर्तमान में अपने ससुर बाबूलाल टुडू स्वर्गीय मन्नु लाल टुडू वार्ड नंबर तीन दूसरे अभियुक्त जो मोटरसाइकिल चला रहे थे. आलोक कुमार उम्र 25 वर्ष पिता राजेश यादव घर मोरकाही वार्ड नंबर पांच को बाइक के साथ पकड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह दोनों पेशेवर रूप से अवैध देसी शराब के कारोबार में संलग्न थे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि देसी शराब के कारोबार में ही दो और व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें चार लीटर देसी शराब के साथ मो मुस्ताक पिता मो अहमद घर रमजानी पंचायत लक्ष्मीपुर वर्तमान में यह मधेपुरा के मस्जिद चौक वार्ड नंबर 11 में रहता है. मो नसीम पिता मो हरीश भिरखी वार्ड नंबर 24 का मधेपुरा का निवासी है. दोनों ही अभियुक्तों को दीनापट्टी रेलवे ढाला के पास गिरफ्तार किया गया. वही एक लीटर देसी शराब के साथ छेदी ऋषिदेव पिता जागेश्वर ऋषिदेव भातखोरा वार्ड नंबर दो निवासी को एक लीटर देसी शराब के साथ जीतापुर बाजार में गिरफ्तार किया गया. बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहारीगंज प्रखंड के सुशील महतो को गुप्त सूचना के आधार पर सात लीटर देसी शराब के गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने मामला दर्ज कर जेल भेज जायेगा.
शराबी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने रहटा चौक पर एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुबोध यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में अवैध शराब के भंडारण, निर्माण तथा शराबी के विरुद्ध अभियान चलाया गया.