18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, ससुर करवा रहा है अवैध निर्माण

मधेपुरा : एसपी आनंद कुमार सिंह के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को सदर प्रखंड के भिरखी निवासी आशा देवी ने अपने ससुर महेश्वरी पासवान के विरुद्ध आवेदन देकर कहा कि पुश्तैनी जमीन पर न्यायालय में केस दर्ज है. फिर भी ससुर अवैध रूप से निर्माण कार्य करवा रहे है. पुरैनी थाना के नरकटिया टोला […]

मधेपुरा : एसपी आनंद कुमार सिंह के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को सदर प्रखंड के भिरखी निवासी आशा देवी ने अपने ससुर महेश्वरी पासवान के विरुद्ध आवेदन देकर कहा कि पुश्तैनी जमीन पर न्यायालय में केस दर्ज है. फिर भी ससुर अवैध रूप से निर्माण कार्य करवा रहे है. पुरैनी थाना के नरकटिया टोला से पहुंचे ब्रह्मदेव मंडल ने थाना कांड संख्या 32/14 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की.

वहीं शंकरपुर थाना क्षेत्र की बेहरारी पंचायत के कल्हुआ गांव निवासी सुनीता देवी ने कहा कि उसके सौहदर दियाद भूमि विवाद के चलते हत्या की साजिश रच रहे है. चार अप्रैल को सुनीता के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें जख्मी होकर सुनीता अब तक अपना इलाज करवा रही है. सुनीता ने जनता दरबार में दिये आवेदन में अपने सभी गोतिया पर भूमि हड़पने का आरोप भी लगाया. एसपी ने पीड़िता के फरियाद पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकरपुर थानाध्यक्ष को मारपीट में शामिल नामजदों के गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. शंकरपुर थाना के विकास कुमार ने शंकरपुर थाना कांड संख्या 26/14 में पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाया.

ग्वालपाड़ा थाना के पीरनगर निवासी सुरेश राम ने भी आवेदन देकर एसपी से थाना कांड संख्या 26/14 के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस कप्तान ने सभी फरियादियों से पूछताछ कर संबंधित थानाध्यक्षों को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद के दर्जनों मामले लेकर लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें