मधेपुरा : राजद के प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनाव आयोग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम गोपाल मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों की शिकायत की है. गुरुवार को शिकायत पत्र चुनाव आयोग को फैक्स कर डीएम पर सत्तारूढ़ दल के दबाव में गलत कार्य करने का आरोप लगाया गया.
शिकायत में उन्होंने कहा है कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित अधिकारी का तबादला किया जाना है. लेकिन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी लखेंद्र पासवान, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद पासवान आदि तीन वर्ष से अधिक समय से जिले में पदस्थापित हैं. इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि समाहरणालय के जिला नाजिर श्रीलाल शंकर राय, प्रधान सहायक आपूर्ति एवं परिवहन प्रदीप यादव का तबादला नहीं किया गया है.
वहीं सीसीटीवी कैमरा लगाने, भवन प्रमंडल अधिकारी से धमका कर अपने आवास में काम कराने एवं लाखों रुपये का विपत्र बनवाने का आरोप भी लगाया गया है. एक अन्य आरोप में कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से मुहैया कराया गया वाहन से डीएम सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी से मिलने गये थे. राजद प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से कहा है कि कदाचार एवं स्वच्छ निर्वाचन इन स्थितियों में संभव नहीं है.