17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनवारा के ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार

उदाकिशुनगंज : प्रखंड के सहरसा और खगड़िया जिले के सीमा पर अवस्थित सिनवारा गांव के मतदाताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर समर्थन में वोट बहिष्कार का निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया. इस संदर्भ में बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक के बाद राज कुमार ऋषिदेव, चलित्र ऋषिदेव ने बताया कि गांव में सड़क […]

उदाकिशुनगंज : प्रखंड के सहरसा और खगड़िया जिले के सीमा पर अवस्थित सिनवारा गांव के मतदाताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर समर्थन में वोट बहिष्कार का निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया. इस संदर्भ में बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक की.

बैठक के बाद राज कुमार ऋषिदेव, चलित्र ऋषिदेव ने बताया कि गांव में सड़क है, लेकिन जजर्र है. सुव्यवस्थित बिजली एवं शुद्ध पेयजल आज तक शासन और प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसे चलते लोगों को काफी कठिनाई होती है. जनप्रतिनिधियों का भी इस ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाते रहने के बावजूद भी समस्या निदान नहीं पाता है. ऐसी स्थिति में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है. लेकिन उनलोगों की वास्तव में सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह क्षेत्र उदाकिशुनगंज प्रखंड में है, जबकि थाना सहरसा जिला का सोनवर्षा है. इससे यहां के लोगों को खासी परेशानी होती है. इस समस्या से लोग निजात चाहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें