21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या

मधेपुरा/ मुरलीगंज : शुक्रवार की सुबह जयपालटपटी के वार्ड नंबर 26 – 25 के बीच के रेलवे ट्रक पर एक युवक ट्रेन से कटा गया, जिसकी पहचान उसके जेब में रखे विद्यालय के आइकार्ड से हुआ. उक्त युवक की पहचान मुरलीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव के खरन यादव के रूप में किया गया. प्रखंड अंतर्गत […]

मधेपुरा/ मुरलीगंज : शुक्रवार की सुबह जयपालटपटी के वार्ड नंबर 26 – 25 के बीच के रेलवे ट्रक पर एक युवक ट्रेन से कटा गया, जिसकी पहचान उसके जेब में रखे विद्यालय के आइकार्ड से हुआ. उक्त युवक की पहचान मुरलीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव के खरन यादव के रूप में किया गया. प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर गांव के मनोज कुमार ने शुक्रवार की अहले सुबह ट्रेन से कट से अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. मनोज कुमार पिता खरकन यादव, माता रीता देवी घर परमानंदपुर वार्ड नंबर नौ अपने माता-पिता की दूसरी संतान थी. खरकन यादव का बड़े पुत्र सनोज यादव सदर अस्पताल मधेपुरा में पोस्टमार्टम करवाते समय कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ही वह पंजाब से आया है. वह पंजाब में मजदूरी का काम करता है.

घटना के संबंध में उसने अनभिज्ञता जाहिर की. आत्महत्या के बाद लोग दबी जुबान से तरह-तरह की बात कर रहे हैं. कुछ लोगों ने अपना नाम बताने से इनकार किया और कहा कि 10 तारीख की रात गुरुवार को मनोज कुमार के माता, पिता, चाचा व भाई ने उनके साथ मारपीट की थी. जब मारपीट की वजह जाननी चाही तो ग्रामीण कुछ बताने से मुकर गये. एक बुजुर्ग ने बताया कि मनोज कुमार का शारीरिक संबंध गांव के ही एक महिला के साथ था.

गुरुवार की रात परिजनों ने मनोज को महिला के यहां पकड़ा. जिस पर परिजनों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद मनोज मोटरसाइकिल से मधेपुरा की ओर निकला. क्रोध में आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें