मधेपुरा/ मुरलीगंज : शुक्रवार की सुबह जयपालटपटी के वार्ड नंबर 26 – 25 के बीच के रेलवे ट्रक पर एक युवक ट्रेन से कटा गया, जिसकी पहचान उसके जेब में रखे विद्यालय के आइकार्ड से हुआ. उक्त युवक की पहचान मुरलीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव के खरन यादव के रूप में किया गया. प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर गांव के मनोज कुमार ने शुक्रवार की अहले सुबह ट्रेन से कट से अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. मनोज कुमार पिता खरकन यादव, माता रीता देवी घर परमानंदपुर वार्ड नंबर नौ अपने माता-पिता की दूसरी संतान थी. खरकन यादव का बड़े पुत्र सनोज यादव सदर अस्पताल मधेपुरा में पोस्टमार्टम करवाते समय कुछ भी बताने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले ही वह पंजाब से आया है. वह पंजाब में मजदूरी का काम करता है.
घटना के संबंध में उसने अनभिज्ञता जाहिर की. आत्महत्या के बाद लोग दबी जुबान से तरह-तरह की बात कर रहे हैं. कुछ लोगों ने अपना नाम बताने से इनकार किया और कहा कि 10 तारीख की रात गुरुवार को मनोज कुमार के माता, पिता, चाचा व भाई ने उनके साथ मारपीट की थी. जब मारपीट की वजह जाननी चाही तो ग्रामीण कुछ बताने से मुकर गये. एक बुजुर्ग ने बताया कि मनोज कुमार का शारीरिक संबंध गांव के ही एक महिला के साथ था.