सात सितंबर से हॉली क्रॉस स्कूल में होगा बिहार राज्य सातवां सब जूनियर बालक – बालिका बास्केटबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2017 का आयोजन
Advertisement
मधेपुरा में लगेगा बास्केटबॉल खिलाड़ियों का जमावड़ा
सात सितंबर से हॉली क्रॉस स्कूल में होगा बिहार राज्य सातवां सब जूनियर बालक – बालिका बास्केटबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2017 का आयोजन मधेपुरा : हॉली क्रॉस परिसर में प्राचार्या डाॅ बंदना कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें जानकारी दी गयी कि बिहार राज्य सातवां सब जूनियर बालक-बालिका बास्केटबॉल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 2017 का आयोजन […]
मधेपुरा : हॉली क्रॉस परिसर में प्राचार्या डाॅ बंदना कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें जानकारी दी गयी कि बिहार राज्य सातवां सब जूनियर बालक-बालिका बास्केटबॉल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 2017 का आयोजन के लिए स्थल हॉली क्रॉस स्कूल का चयन बिहार बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुशील कुमार ने किया है.मधेपुरा में पहली बार राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता होने जा रहा है. इसमें राज्य भर के बास्केबॉल खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. इसके सफल आयोजन के लिए बैठक में जिला भर से आये सभी गणमान्य, खेलप्रेमी , विभिन्न संघों के अध्यक्ष सचिव ने हिस्सा लिया.
मौके पर डाॅ बंदना ने कहा कि सात से 10 सितंबर तक होने वाले इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले से लगभग 230 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे. सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है. समिति के सभी निर्वाचित सदस्यों ने विद्यालय प्रशासन को बधाई देते हुये कहा कि मधेपुरा को आयोजन स्थल बनाया जाना जिले के लिए गौरव की बात है. समिति के सदस्यों ने कहा कि एकजुटता से कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.
इस बाबत आयोजन समिति के अध्यक्ष प्राचार्या डा बंदना कुमारी, उपाध्यक्ष आशीष सोना, मुख्य संरक्षक संयज कुमार सिंह (रोहन बाबू), संत बाबु, भारत भूषण, हरेराम कामती, संतोष झा, प्रदीप श्रीवास्तव, डा रामकृष्ण यादव, सचिव व भोजन समिति प्रशांत कुमार, संगठन सचिव त्रिदीप गांगुली, अमित कुमार मोनी, स्वागत समिति स्कूल संघ के गजेंद्र कुमार, विधि व्यवस्था अनुशासन समिति गुलजार अशोक चौधरी, अनिल गुप्ता, सुनील कुमार, संयोजक ई विमल किशोर गौतम, चिरामणि प्रसाद, उप संयोजक श्यामल प्रसाद, तकनीकी व मीडिया प्रभारी संदीप शांडिल्य, अभिषेक कुमार, उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा, मैदान समिति संजीव कुमार, अरुण कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप हाजरा, महिला समिति रियांशी गुप्ता, सोनी राज, पूजा, किरण सिंह,
आशा झा, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति जयकृष्ण यादव, अरुण कुमार, प्रीति, आरती झा, पुरस्कार समिति ज्यूरी मेंबर आदि सदस्यों का गठन किया गया. इस अवसर पर बास्केट बॉल जिला सचिव राजीव कुमार ने खेल का संपूर्ण ब्योरा देते हुए कहा कि मधेपुरा जिला के बास्केटबॉल खिलाड़ियों का ट्रायल 18 व 19 अगस्त को हॉली क्रॉस स्कूल ग्राउंड में आठ बजे से होगा. इस अवसर पर विद्यालय सचिव गजेंद्र कुमार, प्राचार्या बंदना कुमारी, उपप्राचार्य सुरेश वर्मा, शिक्षक राजीव सिंह, संजय कुमार, चिरामणी प्रसाद, श्यामल प्रसाद, अमित मोनी, त्रिदीप गांगुली, संजय कुमार, डा रामकृष्ण यादव, महतो, पूजा आिद उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सुरेश कुमार वर्मा ने किया.
मुंगेर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement