शंकरपुर : प्रखंड अंतर्गत रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर दो अरताहा गांव में सोमवार की संध्या घर में संध्या दीप दिखाने के क्रम में घर में लगे बिजली के धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार अरताहा वार्ड नंबर दो निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी 40 वर्षीय रीना देवी संध्या के समय में घर के बगल में बिजली से संचालित आटा चक्की मिल घर दिप दिखाने के लिए गए हुए थे कि अचानक बिजली के धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गये.
मृतका के पुत्र रोशन ने बताया कि मां नीचे गिर गयी. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उपचार के लिए लेकर के मधेपुरा गया. लेकिन डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही उक्त महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने ने बिना पुलिस को सूचना दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. रीना देवी मध्य विद्यालय अरताहा में रसोइया के कार्य के साथ-साथ धरती जीविका ग्राम संगठन में अध्यक्ष भी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शिवेंद्र राम, गुड्डू यादव, उपेंद्र यादव, गिरधारी यादव, सुरेश यादव ने पहुंच कर ढांढ़स बंधाया.