मधेपुरा : मंडल कारा मधेपुरा में आजीवन कैद की सजा काट रहे कैदी साहुगढ़ दिवानी टोला वार्ड नंबर 14 निवासी पहलवान उपेंद्र यादव की हृदयाघात से मंगलवार की सुबह मौत हो गयी, जबकि अगस्त 2018 को उसकी सजा की अवधि खत्म होने वाली थी. मृतक के पुत्र बाबू साहेब के अनुसार उनके सीने में दर्द हुआ, तो हमलोग उन्हे लेकर अस्पताल आये,
लेकिन उनकी मौत हो गयी. चिकित्सक के अनुसार हृदयाघात से उनकी मौत हुई है. उपेंद्र पहलवान को वर्ष 1976 में भूपेंद्र यादव की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी. वे गत नवंबर माह में अपने मां के श्राद्ध के लिए पैरोल पर जेल से निकले थे. इसके बाद साहुगढ़ में ही भूपेंद्र यादव के भतीजे बबलु की भी हत्या गोली मारकर दी गयी. इस मामले में भी उपेंद्र पहलवान व उसके परिजनों की ओर शक हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही दंडाधिकारी महेश्वर प्रसाद रजक, सदर थाना एसआइ बीपी यादव सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया. इस दौरान शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.