ग्वलपाड़ा (मधेपुरा) : ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रेशना पुल एनएच-106 के पूरब तरफ बने गड्ढे में ट्रैक्टर डूब गया. दुर्घटना के समय ट्रैक्टर पर चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे. समाचार प्रेषण तक उनका पता नहीं चल सका है. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे के आसपास क ी बतायी जा रही है. स्थानीय तैराक गड्ढे में उतर कर खोजबीन कर रहे थे. गड्ढे में करीब 20 फीट गहरा बरसाती पानी जमा है. घटना की सूचना मिलते ही हजारों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच
कर चारों व्यक्तियों के कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना करते रहे. स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से गायब व्यक्तियों की तलाश में जुट गयी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के मालिक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पायी. दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर रेशना पंचायत के मुखिया फगुनी रजक सड़क के किनारे काम करवा रहे थे. उन्होंने ट्रैक्टर को गड्ढे में गिरते देखा और हल्ला किया. लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर पर यूरिया खाद लदा हुआ था, जो मधेपुरा की ओर से आ रहा था.
स्थानीय तैराक ने बताया कि ट्रैक्टर का टायर ऊपर की ओर है. लोगों को पानी से एक प्लास्टिक झोला, एक खाली टिफिन कैरियर, एक जोड़ा प्लास्टिक का चप्पल तथा पगड़ी पानी में तैरते हुआ मिला. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अरार ओपी अध्यक्ष मुकेश मंडल, सीओ त्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव, प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजन यादव आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.