राज्यसभा सांसद ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
Advertisement
दोगुनी तेजी से हुआ है विकास : शरद
राज्यसभा सांसद ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास मुरलीगंज : बीएल हाइस्कूल के ऐतिहासिक मैदान से राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने मुरलीगंज प्रखंड परिसर में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवनों के नव निर्माण व विद्युतीकरण सहित 12 करोड़ 15 लाख का शिलान्यास किया गया. वहीं कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत पुरैनी गांव में कब्रिस्तान […]
मुरलीगंज : बीएल हाइस्कूल के ऐतिहासिक मैदान से राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने मुरलीगंज प्रखंड परिसर में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय व आवासीय भवनों के नव निर्माण व विद्युतीकरण सहित 12 करोड़ 15 लाख का शिलान्यास किया गया. वहीं कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत पुरैनी गांव में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए 16 लाख 81 हजार पांच सौ प्राक्कलित राशि जोरगामा पंचायत में, एक लाख 62 हजार शौचालय निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि दी गयी. मौके पर सर्वप्रथम बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने राज्यसभा सांसद शरद यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव को संयुक्त रूप से माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर सांसद सदस्य शरद यादव ने कहा कि बाढ़ के समय में बीएल हाइस्कूल के मैदान में आया था, बाढ़ के बाद दो बड़े पुल का निर्माण इस क्षेत्र में हुआ है. इस क्षेत्र का विकास बाढ़ के बाद दुगुनी तेजी से हुआ है. अब मानसी से लेकर पूर्णिया तक रेल विद्युतीकरण का काम तेजी से किया जायेगा. मौके पर उन्होंने कहा कि यहां अनुमंडल की मांग है. इस पर भी विचार किया जा रहा है. वहीं उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने कहा कि मुरलीगंज प्रखंड का अंचल कार्यालय काफी पुराना था. 50 के दशक का बना हुआ था और जर्जर स्थिति में रहने के कारण काफी कठिनाई हो रही थी. यह यहां की चिरलंबित मांग थी. मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल ने कहा कि मुरलीगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नव निर्माण आवश्यकता विकास की ओर बढ़ते कदम में यह एक अच्छी पहल है. जदयू के जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि बाढ़ के बाद से इस क्षेत्र के विकास एवं पुनर्निर्माण से गांव-गांव सड़क से जुड़ गया है और सभी जगह बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही है. बिजली आवास शौचालय जो मूलभूत आवश्यकता है. राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए महागठबंधन कटिबद्ध है. प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार, जिला युवा जदयू अध्यक्ष रूपेश कुमार गुलटेन, विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव, सुरेंद्र यादव, विकास झा, रतन कुमार, फैक्स अध्यक्ष बबलू, दयानंद शर्मा, राजेश रतन उर्फ मुन्ना, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, अमित कुमार, संतोष कुमार सिंटू प्रखंड एवं जिला स्तर के सभी जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement