सांसद शरद यादव ने निर्माणाधीन विद्युत रेल इंजन कारखाना व जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा
Advertisement
गुणवत्तापूर्ण काम करायें : शरद
सांसद शरद यादव ने निर्माणाधीन विद्युत रेल इंजन कारखाना व जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा मधेपुरा : राज्यसभा के सदस्य शरद यादव ने शुक्रवार को जिले में निर्माणाधीन विद्युत रेल इंजन कारखाना व जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया. सांसद सर्वप्रथम विद्युत रेल इंजन कारखाना परिसर […]
मधेपुरा : राज्यसभा के सदस्य शरद यादव ने शुक्रवार को जिले में निर्माणाधीन विद्युत रेल इंजन कारखाना व जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में जारी निर्माण कार्य का जायजा लिया. सांसद सर्वप्रथम विद्युत रेल इंजन कारखाना परिसर पहुंचे, वहां पावर प्रेजेंटेशन द्वारा कारखाना निर्माण की प्रगति की जानकारी देते हुये अधिकारियों ने बताया कि 2017 के दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा, जबकि इसे 2018 के अप्रैल में पूर्ण होना था.
अधिकारियों ने बताया कि 304 एकड़ क्षेत्र में से 120 एकड़ में कारखाना बनाया जा रहा है. इसके अलावा रिहायशी कॉलोनी समेत तमाम टॉउनशिप बसाया जायेगा. वहीं स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए शिविर समेत तमाम व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास आवश्यक है और इस दिशा में अविलंब प्रयास करें. बैठक व निरीक्षण के बाद सांसद ने कारखाना परिसर में पौधा रोपण किया. इस दौरान टाटा प्रोजेक्ट के जीएम एस चक्रवर्ती, इंडस्ट्रीयल रिलेशन हेड एसएम हुसैन, डीएम मो साहैल, एसपी विकास कुमार, एसडीएम, पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, पूर्व मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement