शराबबंदी. घरों में शराब मिलने पर की गयी कार्रवाई
Advertisement
दो घरों को किया गया सील
शराबबंदी. घरों में शराब मिलने पर की गयी कार्रवाई जिले भर में अब शराब के कारोबारियों की खैर नहीं है. गुरुवार को पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर 15 में एक घर व मठाही बाजार में एक घर को सील किया. मधेपुरा : शराब बेचने वालों के घरों को सील कर वहां प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी […]
जिले भर में अब शराब के कारोबारियों की खैर नहीं है. गुरुवार को पुलिस ने शहर के वार्ड नंबर 15 में एक घर व मठाही बाजार में एक घर को सील किया.
मधेपुरा : शराब बेचने वालों के घरों को सील कर वहां प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोला जायेगा. वहीं शराब कारोबारियों के घर को पुलिस ध्वस्त भी करेगी. गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर 15 जयपालपट्टी निवासी प्रिंस कुमार का एक घर को सील किया गया. जिसमें डेढ़ माह पूर्व छापेमारी के दौरान 40 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ था. घर को सीओ मिथिलेश कुमार यादव के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार ने सील कर दिया. वहीं मठाही बाजार स्थित धीरेंद्र गुप्ता के यहां से होली से पूर्व मठाही शिविर अध्यक्ष महेश यादव ने छापेमारी कर 195 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया था.
धीरेंद्र के जिस घर से शराब बरामद किया गया था. उस घर को भी सील कर दिया गया. इस दौरान कमांडो मनोज कुमार, डब्लू, विकास, अजय, सुभाष सहित पुलिस बल मौजूद थे. इधर, दूसरी तरफ एसपी विकास कुमार थानाध्यक्षों निर्देश दिया कि जिले में न तो शराब आये और मिले ही नहीं यह सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि हरहाल में मधेपुरा को पूर्ण रूपेण शराब मुक्त करना है. एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शराब माफिया जो अवैध व्यापार कर रहे हैं और जो शराब बाहर से ला रहे हैं, उनपर कर्रवाई करें. साथ ही कर्मियों के काम पर भी नजर रखें. एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष एक समर्पित टीम बनायें, बड़े माफिया को पकड़े. इस मामले में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाय. एसपी ने कि जिस थाना क्षेत्र में शराब करोबार की सूचना मिलेगी थानेदार पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पूर्ण शराबबंदी अभियान को जिले में और सख्ती से लागू करने की जरूरत है. शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने को लेकर गम्हरिया, मुरलीगंज व चौसा में बनाये गये चेक पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement