पुरैनी/शंकरपुर : प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में बिहार दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बीडीओ निर्मल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय प्रेरकों की उपस्थिति में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम समन्वय ओम प्रकाश पासवान और लेखा समन्वयक राम प्रकाश सिंह, प्रखंड लोक शिक्षा समिति पुरैनी की निगरानी में चुनाव कार्य में शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने के संबंध में जानकारी दिया गया.
साथ ही सभी प्रेरकों को बीडीओ निर्मल कुमार ने निर्देश दिया कि सभी अपने पंचायत में मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी एवं जनता को वोट के अधिकार के संबंध में समझाना है. साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड सभी पंचायत में पंचायत वार जागरूकता प्रभात फेरी की तिथि घोषित की गयी. मकदपुर पंचायत में 26 मार्च को, वंशगोपाल में 27 मार्च, नरदह में 28 मार्च, सपरदह में 29, दुर्गापूर में एक अप्रैल, कुरसंडी में दो, पुरैनी में तीन अप्रैल , गणोशपुर में चार और ओराय पंचायत में चार अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी. मौके पर प्रेरक अतिकुर रहमान, रूबी कुमारी, टोनी, सुधीर कुमार, प्रभाक र, दुलार चंद, अजरुन साह, विपीन कुमार, ममता कुमारी, नीलम कुमारी व अन्य मौजूद थे.
शंकरपुर के अनुसार .प्रखंड क्षेत्र में बिहार दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में प्रभात फेरी एवं विद्यालय छात्र – छात्राओं ने घूम-घूम कर सभी मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जानकारी दी और मतदान करने की अपील की. प्रभात फेरी में मध्य विद्यालय गौर्राहा, मध्य विद्यालय कौलूहा पश्चिम, मध्य विद्यालय शंकरपुर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय डीएसपी टोला शंकरपुर आदि स्कूलों के छात्र – छात्र के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर मताधिकार के बारे में बताया.