28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जनक की नगरी हूं, मां गंगा का श्रृंगार हूं…हां मैं बिहार हूं

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, डीईओ यदुवंश राम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, डीईओ यदुवंश राम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस दौरान मंच संचालन दूरदर्शन के उद्घोषिका रूपम त्रिविक्रम के द्वारा किया गया. वहीं गौरव गान पुस्तिका का विमोचन भी किया गया जो रविराज पटेल द्वारा तैयार किया गया है. साथ ही गौरव गान वीडियो का डिस्प्ले किया गया. जिसमें ‘कण कण में बसा इतिहास मेरा’ का गाना स्क्रीन पर प्ले कराया गया. इन सभी कार्यक्रम के पूर्व छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने बिहार के गौरवशाली इतिहास को दोहा के माध्यम से प्रस्तुत किया. इतिहास पर बौद्ध गर्व करता है, जिस बिहार की गाथा हमारी सांस्कृतिक विरासत निर्भर करती है, जो प्रकृति का श्रृंगार है, प्रकृति का उपहार ही नहीं ये वरदानी पुत्र आर्य बिहारी हर बिहारी, आर्यभट्ट का आविष्कार है हम, महावीर की तपस्या हूं मैं, बुद्ध का अवतार हूं, हां मैं बिहार हूं. आगे उन्होंने कहा कि विद्यापति का संसार हूं जनक का नगरी हूं मैं, मां गंगा का श्रृंगार हूं मैं हां मैं बिहार हूं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी बिहार में हुनर की कमी नहीं है. बिहार के युवक आविष्कारी है. सिर्फ इनकी प्रतिभा को जगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 22 मार्च 1912 को बंगाल से बिहार अलग हुआ था. 22 मार्च को बिहार दिवस मुख्यमंत्री की पहल से मनाया जाता है. अपने इतिहास जानने के बाद उससे प्रेरणा प्राप्त कर भूतकाल से सीख लेकर एवं वर्तमान को सुधारते हुए भविष्य की मजबूत नींव रखने की शुभारंभ ही यह कार्यक्रम माध्यम है. वहीं डीएम मिथलेश मिश्र ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जानने एवं उसे धरातल पर उतारने के लिए जन जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. बिहार दिवस के मौके पर 40 से अधिक विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल सह प्रदर्शनी लगाया गया. जिसके माध्यम से लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में कोई कमी हो तो लोग सलाह दे सकते हैं. इससे और भी बेहतर करने का मौका मिलेगा.

कार्यक्रम के दौरान 40 स्टॉल का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के जैविक खेती से उत्पादित सब्जी फूल सिंदूर, कृषि यंत्र जीविका दीदी द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगन, आंगनबाड़ी, उत्पाद विभाग समेत अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया. वहीं डिप्टी सीएम डीएम, एडीएम, डीडीसी, एसडीओ समेत बाहर से आये जनप्रतिनिधि के द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया. जिसके बाद डिप्टी सीएम द्वारा पूछे जाने पर उन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी.

विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दी कला की प्रस्तुति

जिले के विभिन्न प्रखंड के स्कूलों से आये बच्चों ने नृत्य, वैदिक गीत, संगीत, जूड़ो कराटे समेत अन्य कला की प्रस्तुति दी. बच्चों के मनमोहक कला की प्रस्तुति से उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध रहे. वहीं बच्चों को उत्साह बढ़ाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों ने उन्हें प्रेरित करते रहे.

कार्यक्रम के दौरान ये रहे उपस्थित

सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा नप अध्यक्ष अरविंद पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, जिला परिषद सदस्य समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डीडीसी की अगुवाई में निकली गयी प्रभात फेरी

बिहार दिवस के मौके पर अहले सुबह स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. कुछ स्कूली बच्चे बैंड बाजा के ड्रेस में बैंड बाजा एवं ढोलक बजाते हुए आगे चल रहे थे. वहीं प्रभात फेरी की अगुवाई डीडीसी सुमित कुमार कर रहे थे. प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे अपने स्कूल को ड्रेस में थे. सभी स्कूली बच्चे समाहरणालय से प्रभात फेरी निकालते हुए लाल पहाड़ी तक पहुंचे. इस बीच स्कूली बच्चों ने बिहार की उन्नति ही हमारा उद्देश्य, बिहार का गर्व बनूंगा, बनूंगी आदि स्लोगन आगे बढ़ रही थी. प्रभात फेरी के दौरान विभिन्न स्कूलों के टीचर भी साथ में थे.

प्रभात फेरी के साथ सूर्यगढ़ा में शुरू हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम

सूर्यगढ़ा. प्रखंड में तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का आगाज शनिवार की सुबह प्रभात फेरी के साथ हुआ. मौके पर सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के अलावे सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय बुद्धिजीवी एवं विभिन्न विद्यालयों की स्कूली बच्चे शामिल हुए. संत मेरी इंग्लिश स्कूल का बैंड प्रभात फेरी में आकर्षण का केंद्र. यह प्रभात फेरी प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार पटेल चौक होकर होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचा. हम लोग कमजोर पड़ जाते हैं पटेल चौक पर प्रभात फेरी में शामिल पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवियों द्वारा देश की पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इधर, क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से भी पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में शामिल बच्चे बिहार दिवस की थीम उन्नत बिहार-विकसित बिहार के नारे लगा रहे थे. उन्नत बिहार-विकसित बिहार के उद्घोष के साथ लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया. इधर, पूर्वाह्न 10 बजे से सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक से दौड़ का बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, बीपीआरओ रचित अग्रवाल, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाई के दिवाकर, समाजसेवी प्रभाकर सिंह, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल हुए. यह दौड़ अस्पताल चौक सूर्यगढ़ा से शुरू होकर सूर्यगढ़ा बाजार के रास्ते प्रखंड कार्यालय सूर्यगढ़ा पहुंचा.

बिहार दिवस: खो-खो प्रतियोगिता में सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

सूर्यगढ़ा. बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन स्कूली बच्चों के बीच खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी. विजेता एवं उपविजेता टीम के बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में संत मैरी इंग्लिश स्कूल के अलावा पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक, एनएसएसई सूर्यगढ़ा बॉलीपर, संत जोसेफ स्कूल पहलवान चौक सूर्यगढ़ा एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कांकड़ सलेमपुर के बच्चों ने हिस्सा लिया, जबकि बालिका वर्ग में संत मैरी इंग्लिश स्कूल के अलावा पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा, एनएसएसई सूर्यगढ़ा बॉलीपर, संत जोसेफ स्कूल पहलवान चौक सूर्यगढ़ा एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कांकड़ सलेमपुर के बच्चों ने हिस्सा लिया.

छात्रों ने ”शिक्षित व समृद्ध बिहार बनाएंगे, गंदगी नहीं फैलायेंगे” के लगाये नारे

बड़हिया. नगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र- छात्राओं ने शनिवार को बिहार दिवस को लेकर नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली. बिहार दिवस का बैनर लिए उच्च विद्यालय बड़हिया के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से निकल कर श्री कृष्ण चौक, बड़हिया बाजार, बाइपास रो होते पुनः विद्यालय पहुचा. प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन की तख्ती थी. जिसपर जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, दहेज प्रथा तथा बाल विवाह मुक्ति अभियान का स्लोगन लिखा हुआ था. इस दौरान दोनों विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शिक्षित एवं समृद्ध बिहार बनाएंगे गंदगी नहीं फैलायेंगे जैसे गगनभेदी नारे लगाये. शिक्षकों के मार्गदर्शन पर छात्रों ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा, नशा जैसी कुरीतियों के खिलाफ भी नारे लगाकर समाज को संदेश दिया विद्यालयों में चेतना मंत्र का आयोजन कर बिहार के गौरवमयी संस्कृति को याद किया गया.

चानन प्रतिनिधि के अनुसार,

बिहार दिवस के मौके पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुंदर, प्राथमिक विद्यालय गुमटी टोला गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी गोपालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर बस्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेउटा गोपालपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक ,प्राथमिक विद्यालय नियमियताड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुलिया, प्राथमिक विद्यालय कुराव, मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर, मध्य विद्यालय मननपुर बाजार, उच्च विद्यालय रेवटा, उच्च विद्यालय मननपुर बाजार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडार सहित सभी विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी तथा बच्चों के द्वारा रंगोली बनाया गया.

बच्चों ने संग्रहालय परिसर में विरासत की हिफाजत करने का लिया संकल्प

लखीसराय. बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को लखीसराय संग्रहालय के तत्वावधान में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हेरिटेज वॉक अंतर्गत राजकीय पुरास्थल बालगुदर गढ़ एवं संग्रहालय का परिभ्रमण किया. इस दौरान बच्चों को अपने देश एवं बिहार की गौरवशाली इतिहास की जानकारी देते हुए संग्रहालय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार यादव के द्वारा विरासत की हिफाजत के लिए संकल्प कराया गया. इस दौरान बच्चों ने संग्रहालय में लखीसराय के विभिन्न स्थलों से प्राप्त पुरातात्विक महत्व की मूर्तियों व वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel