22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दलित महादलित वंचित समूह को 22 कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा

दलित महादलित वंचित समूह को 22 कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा

Audio Book

ऑडियो सुनें

-महिसोना दलित महादलित टोला में विशेष शिविर का आयोजन -डीएम, एसपी, एडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने किया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन लखीसराय. सदर प्रखंड की महिसोना पंचायत के मांझी टोला पश्चिमी भाग में डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार ने जिला स्तरीय विशेष शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इस विशेष शिविर के माध्यम से भीम समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के टोलों में विशेष शिविर का आयोजन कर सरकार के विभिन्न योजनाओं से वंचित लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाना है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री बिहार ने पटना में भीम समग्र सेवा अभियान की शुरुआत की थी. कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे. इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किसी एक टोले में विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. यह अभियान सौ दिनों तक लगातार चलेगा. विशेष शिविर के अंतर्गत इन टोलों में निवास करने वाले सभी वंचित लोगों को सरकार के 22 योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा. इन 22 योजनाओं में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी में बच्चों का दाखिला, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड, वास भूमि बंदोबस्ती, हर घर नल की योजना, ग्रामीण पक्की नाली गली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादित करना प्रमुख हैं. कार्यक्रम में डीएम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की डमी चाभी, अंत्योदय योजना का कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि का वितरण किया गया जिला स्तरीय विशेष शिविर में महिसोना पंचायत के जनप्रतिनिधि गण, एसडीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता रवि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नैंसी मुर्मू, आईसीडीएस डीपीओ वंदना पांडे, सभी बीडीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, विकास मित्र, टोला सेवक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel