प्रशासन चौकस. पहले दिन नक्सली बंदी का नहीं दिखा असर
Advertisement
इलाके में चला सर्च अभियान
प्रशासन चौकस. पहले दिन नक्सली बंदी का नहीं दिखा असर अपने पांच साथियों को फांसी सुनाये जाने के विरोध में नक्सलियों ने दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है. लखीसराय : नक्सली संगठन द्वारा लखीसराय सहित मुंगेर, जमुई, भागलपुर व बांका जिलों में बुलाये गये दो दिवसीय बंदी के पहले दिन जिले के नक्सल प्रभावित […]
अपने पांच साथियों को फांसी सुनाये जाने के विरोध में नक्सलियों ने दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है.
लखीसराय : नक्सली संगठन द्वारा लखीसराय सहित मुंगेर, जमुई, भागलपुर व बांका जिलों में बुलाये गये दो दिवसीय बंदी के पहले दिन जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में किसी तरह का असर देखने को नहीं मिला. नक्सलियों ने मुंगेर कोर्ट द्वारा सीआरपीएफ टुकड़ी पर हमले के आरोप में पांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाये जाने के खिलाफ 28 व 29 मई को बंद रखने का आह्वान किया था. बंदी के पहले दिन जिले के नक्सल प्रभावित कजरा, पीरीबाजार, चानन थाना क्षेत्र में आम जनजीवन अन्य दिनों की तरह सामान्य रहा़ हालांकि रविवार होने की वजह से सरकारी संस्थान वैसे ही बंद थे़
इधर, नक्सलियों के द्वारा घोषित बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस दिखा़ जिले में नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय व सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में रविवार की अहले सुबह से ही सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन व एसटीएफ सहित तीनों थानाध्यक्षों के नेतृत्व में जिला पुलिस बल ने नक्सल प्रभावित लठिया कोड़ासी, बंगाली बांध, घोघी कोड़ासी, टाली कोड़ासी, भगतपुर, तुमनी, कानीमोह, जल्लपा स्थान आदि क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया़ हालांकि सर्च ऑपरेशन में पुलिस बलों को किसी तरह की सफलता नहीं मिली़
माओवादियों की हर गतिविधि पर नजर
इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है़ रविवार की अहले सुबह से एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीआरपीएफ, कोबरा व एसटीएफ जवानों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है़ इसके अलावा तीनों थाना कजरा, पीरीबाजार व चानन थाना की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया है़ उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है़ वहीं चानन प्रतिनिधि के अनुसार, नक्सली बंदी को लेकरएएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय काफी चौकस हैं. उनके नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र शिरौल,
तेतरिया, लक्ष्मीनिया, कछुआ कोड़ासी, गोबरदाहा कोड़ासी, कुंदर सहित आधा दर्जन जगहों पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस के अलावे अन्य पुलिस बलों ने सर्च अभियान चलाया़ हालांकि इस दौरान उन्हें अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. उन्होंने बताया कि नक्सली बंदी को लेकर पुलिस काफी चौकस व किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement