सरौन पंचायत के चिलखारी मड़वा गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने बुधवार रात दो घरों में लूटपाट की. इस दौरान दोनों घर के सदस्यों से मारपीट कर घर में रखे नकद, जेवर, बरतन सहित चार लाख की संपत्ति लूट ली.
Advertisement
दो घरों में की लूटपाट वारदात. हथियार से लैस थे सभी अपराधी
सरौन पंचायत के चिलखारी मड़वा गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने बुधवार रात दो घरों में लूटपाट की. इस दौरान दोनों घर के सदस्यों से मारपीट कर घर में रखे नकद, जेवर, बरतन सहित चार लाख की संपत्ति लूट ली. सरौन : चकाई थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत के चिलखारी मड़वा गांव में बुधवार […]
सरौन : चकाई थाना क्षेत्र के सरौन पंचायत के चिलखारी मड़वा गांव में बुधवार रात हथियार से लैस नकाबपोश लुटेरों ने दो घर पर धावा बोलकर नगदी सहित चार लाख की संपत्ति लूट ली. पीड़ित हेमलाल रविदास व जालेश्वर दास ने बताया की रात्रि में जब घर के सदस्य सोये हुए थे. तभी 15 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश लुटेरों ने बाहर से आवाज देकर किवाड़ खोलने को कहा़
नहीं खोलने पर लुटेरों ने किवाड़ तोड़कर घर में प्रवेश किया व घर के सदस्यों को अपने कब्जे में लेते हुए मारपीट कर घर में रखे नगद, जेवर, बरतन सहित डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली. लुटेरों ने पड़ोस के जालेश्वर दास के घर की दीवार फांदकर आंगन में प्रवेश किया व वहां सोये लोगों को कब्जे में लेते हुए घर का दरवाजा खुलवा कर लगभग 2.5 लाख की संपत्ति लूट ली. लूट के दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने जालेश्वर दास के हाथ को लाठी से मारकर जख्मी कर दिया़
घटना को अंजाम देकर जाने के वक्त लुटेरों ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देने की भी धमकी दी. पीड़ित घरवालों ने बताया कि लुटेरे चाकू, पिस्तौल, लाठी, भाला से लैस थे व चेहरे पर नकाब लगाये हुए थे. घटना के बाद गुरुवार की सुबह पीड़ित घरवालों ने मामले की जानकारी चकाई पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की गहन छानबीन में जुट गये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement