21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस तपती गरमी में पानी के लिए भटकते हैं यात्री

किउल जंकशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में शौचालय व पेयजल का अभाव, महिलाओं को होती है भारी परेशानी लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के अतिमहत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन किउल जंकशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव है. कई समस्याओं से जूझ रहे इस रेलवे स्टेशन पर द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधाओं के लिए […]

किउल जंकशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में शौचालय व पेयजल का अभाव, महिलाओं को होती है भारी परेशानी
लखीसराय : दानापुर रेल डिवीजन के अतिमहत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन किउल जंकशन पर यात्री सुविधा का घोर अभाव है. कई समस्याओं से जूझ रहे इस रेलवे स्टेशन पर द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधाओं के लिए न तो पेयजल और न ही एक शौचालय की व्यवस्था है. जिससे कि रेल यात्री पेयजल और शौचालय के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं. रेलवे स्टेशन से बाहर होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय में यात्री अपने आप को महफूज नहीं समझते हैं. यहीं कारण है कि रात के अंधेरे में इस प्रतीक्षालय में एक भी यात्री ठहरना मुनासिब नहीं समझते हैं. रेल यात्री को शौचालय की जरुरत महसूस होने पर प्लेटफॉर्म नंबर 3 स्थित शौचालय का सहारा लेना पड़ता है या फिर इधर उधर खाली जगह देख कर अपना काम चलाते हैं.
यात्री की सुविधा को लेकर पेयजल का नामोनिशान दूर दूर तक नहीं है. प्रतीक्षालय के सामने एक मंदिर के समीप चापानल है. जिससे की यात्री अपनी प्यास बुझाते हैं. इसका फायदा अवैध हॉकर जम कर उठाते हैं. 10 रुपये का पानी बोतल 15 से 20 रुपया और 20 रुपया का पानी बोतल 25 से 30 रुपये में बेचते हैं.
कहते हैं यात्री
लोगों ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन राजस्व के मामले में आगे हैं. लेकिन यात्री सुविधा के मामले में सबसे पीछे है. वहीं यात्रियों ने कहा कि रेलवे मूलभूत सुविधा भी नहीं दे रखी है. पेयजल की समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है जिससे परेशानी होती है.
कहते हैं अधिकारी
किउल रेलवे स्टेशन प्रबंधक सुशील प्रसाद चौधरी ने बताया कि द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के लिए शौचालय की व्यवस्था था, लेकिन रेल स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर शौचालय तोड़ दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रतीक्षालय में शौचालय का निर्माण के लिए आईओडब्ल्यू को कहा गया है. इसके साथ पेयजल व्यवस्था को लेकर पूर्व में आईओडब्ल्यू को कहा गया है. रेलवे प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण से पूर्व ही शौचालय एवं पेयजल का निर्माण कर लिया जायेगा, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें