18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालकर्मी के साथ मारपीट के बाद तीन घंटे तक काम ठप

लखीसराय में मृतका व घायल मरीज के परिजनों ने की मारपीट कर्मियों ने अस्पताल गेट को बंद कर दिया धरना लखीसराय : गुरुवार की रात मरीज के परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल के कर्मी रणधीर कुमार के साथ मारपीट व चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार की सुबह आठ बजे से सदर अस्पताल के […]

लखीसराय में मृतका व घायल मरीज के परिजनों ने की मारपीट

कर्मियों ने अस्पताल गेट को बंद कर दिया धरना
लखीसराय : गुरुवार की रात मरीज के परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल के कर्मी रणधीर कुमार के साथ मारपीट व चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ शुक्रवार की सुबह आठ बजे से सदर अस्पताल के कर्मियों ने अस्पताल गेट पर धरना देकर काम का बहिष्कार किया़ इस दौरान अस्पतालकर्मियों ने सदर अस्पताल में भरती सभी मरीजों को भी इसकी जानकारी दे दी़ वहीं चिकित्सकों सहित अस्पतालकर्मियों के कार्य बहिष्कार की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद,
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने इस संबंध में डीएम सुनील कुमार को सूचना दी़ डीएम ने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात सीएस व डीएस से कही़ सीएस डॉ प्रसाद ने अस्पताल गेट पर धरना
पर बैठे
अस्पतालकर्मी के साथ…
स्वास्थ्यकर्मियों को इसकी जानकारी देते हुए काम पर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन धरना दे रहे चिकित्सक व कर्मी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे़
तय हो सुरक्षा की जिम्मेवारी
अस्पतालकर्मियों ने कहा कि इस तरह की घटना उनलोगों के साथ बराबर होती रहती है़ उनलोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी तय होनी चाहिये. उनका आरोप था कि घटना के समय अस्पताल में मौजूद गार्ड के द्वारा भी उनलोगों को सहयोग नहीं मिल पाता है़ जिस पर वहां मौजूद गार्डों ने सीएस को बताया कि घटना के वक्त लोगों की संख्या 50 से अधिक थी़ इसके बाद डीएम सुनील कुमार ने स्वयं सदर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों व अस्पतालकर्मियों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी़ डीएम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जायेगी़ इसके बाद सभी अस्पतालकर्मी कार्य पर लौट गये़
क्या था मामला
गुरुवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर अशोकधाम मोड़ पर एक ऑटो पलटने से आधा दर्जन सवार घायल हो गये जबकि कैलाश प्रसाद वर्मा की 48 वर्षीय पत्नी मंजु देवी की मौत हो गयी. घायल मरीजों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से एक मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. घायल मरीज के परिजन एंबुलेंस से मरीज में लेकर अस्पताल से निकल गये थे़ रास्ते में पेट्रोल पंप के पास मरीज को लगाया गया स्लाइन काम नहीं करने लगा. इसके बाद मरीज के परिजन वापस सदर अस्पताल पहुंचे व चिकित्सक व अस्पतालकर्मी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. इस पर अस्पताल के कर्मी रणधीर कुमार के अस्पताल से बाहर जाने से मना करने पर उनके साथ मारपीट कर उन्हें अस्पताल गेट से बाहर ले जाने की कोशिश की जाने लगी़ अस्पताल के मुख्य द्वार पर आसपास के कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद वे किसी तरह भाग कर वापस अस्पताल पहुंचे थे़ इसको लेकर अस्पतालकर्मी में आक्रोश था.
दर्ज हुई प्राथमिकी
मारपीट में घायल हुए फार्मासिस्ट शेखपुरा जिला के बरबीघा निवासी कामदेव सिंह के पुत्र रणधीर कुमार के फर्द बयान पर कवैया थाना में जख्मी मालती देवी के 15-20 परिजनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़ उनके विरुद्ध बिहार मेडिकल प्रोटेक्ट एक्ट व मारपीट कर जख्मी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें