झाझा : सोमवार देर शाम हावड़ा-दानापुर रेलखंड के मननपुर स्टेशन पर छात्रों ने डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के ऐसी कोच में जम कर उत्पात मचाया. इस दौरान छात्रों ने कोच में चल रहे टीटीइ व सुरक्षा बल और रेलवे यात्रियों के साथ गाली-गलौज के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. आरपीएफ जवानों ने झाझा आरपीएफ पोस्ट में चार परीक्षार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटना की पुष्टि करते हुए आरपीएफ निरीक्षक जीके झा ने बताया कि राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर के दर्जनों छात्र लखीसराय स्थित बालिका विद्यापीठ से परीक्षा देकर उक्त ट्रेन के ऐसी थ्री टायर कोच संख्या बी 2 में अनधिकृत रूप से सवार हो कर हो-हल्ला करने लगे. सफर कर रहे यात्रियों ने इसका विरोध किया तो छात्र आक्रोशित हो कर गाली-गलौज करने लगे. यात्रियों ने कोच में सफर कर रहे टीटीइ और सुरक्षाकर्मी राजेश कुमार को जानकारी दी. टीटीइ और सुरक्षाकर्मी के द्वारा समझाने का प्रयास करने पर छात्र दोनों कर्मचारियों से भी उलझ गये. तभी गाड़ी के मननपुर पहुंचते ही छात्र चेन पुलिंग कर नीचे उतरे व पत्थरबाजी शुरू कर दी.