25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्वकर्मियों की कमी से जूझ रहा सदर अंचल

काम के निबटारे में हो रही समस्या 11 राजस्व कर्मियों के स्थान पर मात्र पांच हैं कार्यरत सात लिपिक के स्थान पर मात्र दो हैं कार्यरत लखीसराय : सदर अंचल लखीसराय में राजस्व कर्मियों व अंचल लिपिक के कमी के कारण भूमि सुधार, राजस्व, दाखिल खारिज सहित अनेकों कार्यों के निबटारे में काफी परेशानी हो […]

काम के निबटारे में हो रही समस्या

11 राजस्व कर्मियों के स्थान पर मात्र पांच हैं कार्यरत
सात लिपिक के स्थान पर मात्र दो हैं कार्यरत
लखीसराय : सदर अंचल लखीसराय में राजस्व कर्मियों व अंचल लिपिक के कमी के कारण भूमि सुधार, राजस्व, दाखिल खारिज सहित अनेकों कार्यों के निबटारे में काफी परेशानी हो रही है. लोग अपने खेतों का लगान की राशि लेकर चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन राशि वसूली की कोई व्यवस्था नहीं है. अंचल में राजस्व कर्मी के जिम्मे अधिक कार्य कार्य होने के कारण लोगों को भेंट होना मुश्किल हो गया है. एक-एक राजस्व कर्मियों को दो से तीन पंचायतों का जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
सदर अंचल लखीसराय मे कुल 11 पंचायत में पांच राजस्व कर्मी कार्यरत हैं. जिसमें एक राजस्व कर्मी अजीत कुमार को गढ़ी विशनपुर पंचायत के अलावे अंचल निरीक्षक का कार्य भार दिया गया है. सदर अंचल लखीसराय के 10 पंचायत के अलावे शेखपुरा जिला के पानापुर पंचायत भी इसी अंचल में शामिल है. जिससे कि 79 राजस्व ग्राम के अलावे पांच राजस्व ग्राम जोड़कर 84 राजस्व ग्राम सदर अंचल में हैं.
राजस्वकर्मी अजीत कुमार के अलावे विनय सिंह को नगर परिषद, रमेश कुमार को महिसोना बिलौरी, दामोदरपुर रामवृक्ष प्रसाद को मोरमा कछियाना के अलावे शेखपुरा जिले के पानापुर पंचायत का प्रभार है. इसके अलावे अरुण कुमार जायसवाल को बालगुदर, साबिकपुर के अलावे अमहरा पंचायत का भी प्रभार सौंपा गया है. 84 राजस्व ग्राम के अनेकों मौजा का रसीद, जमीन विवाद, दाखिल खारिज, आय, आवासीय के अलावे अन्य कार्यों का निबटारा करना है. राजस्व कर्मी के अलावे सदर अंचल में दो लिपिक को कार्यालय का काम निबटारा करना है. अंचल लिपिक रविशंकर कुमार को नजारत व ज्योति प्रकाश को प्रधान लिपिक का प्रभार दिया गया है. जबकि इस अंचल में सात लिपिकों की जरूरत है. एक प्रधान लिपिक व एक को नजारत का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि अन्य एक लिपिक कार्यरत नहीं है. अंचल में कारू पासवान, मो नसीम व रतन कुमार मालाकार आदेशपाल के रूप में हैं. रतन कुमार मालाकार ओबीसी व अन्य लिपिक कार्य संभालते हैं. इसके अलावे आदेशपाल रतन कुमार को मैसेंजर का भी कार्य करना पड़ता है. इस अंचल में अंचल निरीक्षक राजाराम केशरी के सीओ के पद पर पदोन्नति होने के बाद 2015 के जून में ही तबादला कर दिया गया है. तब से सदर अंचल लखीसराय में राजस्व कर्मियों को ही अंचल निरीक्षक का प्रभार दिया गया है. डेढ़ वर्ष से उपर हो जाने के बाद भी अंचल निरीक्षक का कार्य प्रभार पर ही चल रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एडीएम किशोरी चौधरी ने बताया कि अंचल में कर्मियों की कमी का उन्हें जानकारी नहीं है. लिपिक व अंचलकर्मी पदस्थापना के बारे में डीएम साहेब बतायेंगे. पदस्थापन का कार्य जिला स्थापना से होती है. इधर सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अंचल कर्मियों की कमी की जानकारी आलाधिकारियों को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें