पीडीएस दुकान पर गरीबों को नहीं मिल रहा राशन
Advertisement
गरीबों का निवाला, पशुओं का बन रहा चारा
पीडीएस दुकान पर गरीबों को नहीं मिल रहा राशन लखीसराय : भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला राशन व गरीबों का निवाला जानवरों का चारा बन रहा है. जन वितरण प्रणाली दुकान पर गरीब को अनाज मिले या नहीं मिले लेकिन पशुओं के चारा के लिए बड़े-बड़े किसानों को अनाज आसान तरीके से […]
लखीसराय : भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला राशन व गरीबों का निवाला जानवरों का चारा बन रहा है. जन वितरण प्रणाली दुकान पर गरीब को अनाज मिले या नहीं मिले लेकिन पशुओं के चारा के लिए बड़े-बड़े किसानों को अनाज आसान तरीके से उपलब्ध हो जाता है. इस दिशा में कुछ महीने पूर्व तत्कालीन एसडीओ द्वारा पक्का मकान में रह कर इस योजना का लाभ ले रहे लाभुकों का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया था. हालांकि इस क्रम में वैसे लोगों को भी नोटिस भेजा गया जो गरीबी रेखा से ऊपर रह कर भी राशन का उठाव नहीं कर रहे थे. इन व्यक्तियों का नाम सूची में रहने के बावजूद राशन कार्ड नहीं मिला था.
नोटिस मिलने के बाद एपीएल वर्ग के लोगों ने राशन कूपन नहीं मिलने का आवेदन दिया एवं राशन कूपन लेने के लायक नहीं होने की सूचना भी दी. इसके अलावे कुछ लोगों ने पूर्व से इस लायक नहीं रहते हुए भी राशन उठाव करने की बात स्वीकार भी की थी. तत्कालीन एसडीओ की इस कार्रवाई में लगभग 300 लोगों के नाम सूची में गलत तरीके से दर्ज होने का पता चला. यह कार्रवाई लखीसराय प्रखंड के गढ़ी विशनपुर सहित दो तीन पंचायत में ही की गयी थी. वर्तमान में जिले के सभी सात प्रखंड में खाद्य सुरक्षा की सूची को खंगाला जाये तो सैकड़ों लोगों द्वारा राशन उठा कर उसे पशुओं का चारा के लिए उपयोग किये जाने की बात सामने आ सकती है. सूत्रों की मानें तो जिले के कई जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपरोक्ष रूप से राशन कूपन अपने कब्जे में रखे हुए है. इसका उपयोग राशन उठाव के समय किया जाता है. जबकि जिला मुख्यालय से निकटवर्ती खगौर, गढ़ी विशनपुर, साबिकपुर, बालगुदर, महिसौना, बेलौरी सहित कई पंचायत में ऐसे लोग हैं जो मजदूरी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं , लेकिन उन्हें जन वितरण प्रणाली दुकान द्वारा राशन नहीं मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement