18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी बाइपास पर शुरू हुआ परिचालन

किऊल नदी के जलस्तर में कमी होते ही बीच नदी से वाहन परिचालन को लेकर लगाया जाता है ह‍्यूम पाइप सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रह्लाद यादव का मिला सहयोग छोटे वाहनों के लिए रास्ता बनने से किऊल लखीसराय की दूरी में पांच किमी की आयी कमी लखीसराय : दानापुर रेल मंडल का महत्वपूर्ण जंक्शन किऊल […]

किऊल नदी के जलस्तर में कमी होते ही बीच नदी से वाहन परिचालन को लेकर लगाया जाता है ह‍्यूम पाइप

सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रह्लाद यादव का मिला सहयोग

छोटे वाहनों के लिए रास्ता बनने से किऊल लखीसराय की दूरी में पांच किमी की आयी कमी

लखीसराय : दानापुर रेल मंडल का महत्वपूर्ण जंक्शन किऊल एवं जिला मुख्यालय लखीसराय को मात्र किऊल नदी विभक्त करती है. नदी के पश्चिमी तट पर जिला मुख्यालय तो पूर्वी तट पर किऊल अवस्थित है.

वर्षों से रेलवे पुल के आसपास सड़क पुल निर्माण की जरुरत महसूस की जाती रही है. आम लोगों को किऊल सड़क मार्ग से जाने में पांच से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.

जबकि किऊल नदी का पाट लगभग आधा किमी से भी कम है. ऐसे में आम लोगों की इच्छा का ख्याल रखते हुए सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रह‍्लाद यादव के सहयोग से कई वर्षों से नदी में ह‍्यूम पाइप डाल कर कच्ची मार्ग का निर्माण किया जाता रहा है. इस वर्ष किऊल नदी में पानी का जलस्तर घटने में विलंब हुआ. जबकि प्रतिवर्ष नवंबर माह में ही इस मिनी बाइपास पर परिचालन प्रारंभ हो जाता था. मंगलवार को जेसीबी मशीन से समतलीकरण व ट्रैक्टर से बालू ढुलाई कर ह‍्यूम पाइप के पास भराई का कार्य पूरा कर दिया गया. इसी के साथ मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर सहित अन्य छोटी वाहनों का इस रास्ते आवागमन प्रारंभ हो गया है.

सड़क जाम के लिए बदनाम लखीसराय शहर के लोगों को इस मिनी बाइपास से सूर्यगढ़ा या चानन प्रखंड क्षेत्रों में आने जाने को लेकर काफी सहूलियत मिलती है. समाजसेवी सकलदेव यादव, हाकिम पासवान, जॉन मिल्टन पासवान, चंदन दास, रामावतार यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिए विधायक प्रह‍्लाद यादव के प्रति आभार प्रकट किया है. इस मिनी बाइपास के निर्माण होने से किऊल रेलवे पुल के पास बन रहे नये पुल के स्ट्रक्चर निर्माण में भी सुविधा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें