पटना से इलाज कराने के बाद सदर अस्पताल लाया गया भरत को
सदर अस्पताल में रखा गया है पुलिस अभिरक्षा में
सात दिसंबर को की थी प्रेमिका की हत्या, किया था आत्महत्या का प्रयास
लखीसराय : सात दिसंबर को कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला स्थित एक घर में अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश करने वाले प्रेमी भरत कुमार को बुधवार की रात पटना से इलाज कराने के बाद लखीसराय लाया गया. लखीसराय में भरत को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. यहां जांच के बाद उसे मंडल कारा भेजा जायेगा. भरत के सदर अस्पताल पहुंचने पर एसडीपीओ पंकज कुमार ने उससे घटना को लेकर पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. पुलिस को दिये बयान में भरत ने बताया कि उसके और मृतका सोनी के बीच 6-7 वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
सोनी की शादी तय हो जाने के बाद वह काफी परेशान रहने लगा. इसी दौरान सात दिसंबर को सोनी ने उसे तंग नहीं करने की बात कही. इस पर उसने आवेश में आकर पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काट कर जाने देने की कोशिश की, जब सोनी ने रोका तो आवेश में आकर चाकू से सोनी पर वार कर दिया. सोनी के मरने के बाद उसने खुद को भी समाप्त करने के लिए शरीर पर चाकू से वार किया. उसने बताया कि वह अपने साथ जहर की शीशी भी रखे हुए था. इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि भरत को मेडिकल जांच कराये जाने के बाद मंडल कारा भेज दिया जायेगा.