लखीसराय/कजरा : 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को भागलपुर से मुंबई जा रही एक महिला ने कजरा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर एक बच्चे को जन्म दिया. जानकारी मिलते ही कजरा स्टेशन के सहायक प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा ने महिला को जरूरी सामान उपलब्ध कराया व किऊल रेलवे स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी़ वहीं किऊल में इसकी जानकारी पहुंचते ही रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ आलोक कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ट्रेन की उक्त बोगी में पहुंची व महिला को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराते हुए किऊल रेलवे अस्पताल में चलने की
Advertisement
चलती ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
लखीसराय/कजरा : 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को भागलपुर से मुंबई जा रही एक महिला ने कजरा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर एक बच्चे को जन्म दिया. जानकारी मिलते ही कजरा स्टेशन के सहायक प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा ने महिला को जरूरी सामान उपलब्ध कराया व किऊल रेलवे स्टेशन प्रबंधक को […]
सलाह दी़
चलती ट्रेन में…
परंतु महिला के साथ सफर कर रहे उसके पति सहित परिचित अन्य लोगों ने मुंबई जाना जरूरी बताते हुए आगे की सफर जारी रखने की बात कही़
बच्चे को जन्म देनेवाली महिला भागलपुर निवासी बुखी देवी(20) अपने पति बादल मंडल व दस अन्य परिजनों के साथ मुंबई जा रही थी़ जहां सभी मजदूरी के लिए जा रहे थे़ सभी की लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के बॉगी नंबर एस-4 में रिजर्वेशन था. चिकित्सक ने बताया कि महिला की स्थिति नॉर्मल थी़ डॉ आलोक ने बताया कि महिला का प्रथम प्रसव था तथा उसने एक लड़के को जन्म दिया.
कजरा व किऊल में उपलब्ध करायी गयी मेडिकल सुविधा
भागलपुर से मुंबई जा रही थी महिला
पति ने मुंबई जाना जरूरी बता जारी रखा सफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement