लखीसराय : इधर चार-पांच दिनों से छाये रात दिन के कुहासे में रविवार को जहां कमी देखा गया, वहीं सर्द पछुआ हवा से रविवार की दोपहर खिली धूप ने लोगों को ठंड से लड़ने का हौसला प्रदान किया. वैसे इस धूप का असर अभी भी तापमान पर कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पाया है. जहां लखीसराय शहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज किया गया है.
Advertisement
दोपहर बाद खिली धूप, लेकिन राहत के आसार नहीं
लखीसराय : इधर चार-पांच दिनों से छाये रात दिन के कुहासे में रविवार को जहां कमी देखा गया, वहीं सर्द पछुआ हवा से रविवार की दोपहर खिली धूप ने लोगों को ठंड से लड़ने का हौसला प्रदान किया. वैसे इस धूप का असर अभी भी तापमान पर कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पाया है. जहां […]
इधर लगातार जारी ठंड से अभी भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित दिख रहा है. दोपहर 12 बजे के आसपास खिली धूप का आनंद लेने लोग घर, कार्यालय से बाहर निकल पड़े थे. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोग आसपास खुले जगह पर एकत्रित होकर धूप का आनंद लेते देखे गये. वैसे शाम होते ही ठंड ने शहर को पुन: अपने आगोश में समेट लिया है. लोगों का गर्म कपड़ा अभी भी शरीर से हटना मुश्किल दिख रहा है. जिला प्रशासन के लाख दावों के बावजूद अलाव व्यवस्था का असर शायद ही कहीं दिखने को मिल पाया है.
लोगों ने दिन ढलने के साथ ही विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने पर बल दिया है. वैसे यह पूरा सप्ताह ठंड को लेकर सभी लोगों के काम काज को बुरी तरह प्रभावित किया है. किसानों को जहां रबी फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने की चिंता सता रही है वहीं विकास कार्यो की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन भी ठंड से कार्य प्रभावित होने की बात कर रहे हैं. हर वर्ष ठंड के मौसम में स्कूलों का काम काज प्रभावित होता रहा है. अभी से विद्यालयों में शिक्षण कार्य के समय मे बदलाव का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. जबकि अभी ठंड का यह आगाज ही माना जायेगा. इन दिनों जारी पुरजोर लगन-विवाह को लेकर भी लोगों को ठंड ने परेशान कर रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement