18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकीलों का सहयोग अपेक्षित : वर्मा

समारोह . निरीक्षी न्यायमूर्ति ने किया सेंटरलाइज्ड फाइल सेंटर का उद्घाटन मौके पर जिला विधिज्ञ संघ व अधिवक्ताओं ने निरीक्षी न्यायमूर्ति पीपी वर्मा के समक्ष समस्याओं को रखा. इस दौरान अधिवक्ताओं ने रेलवे कोर्ट को किऊल से लखीसराय लाये जाने की मांग रखी. लखीसराय : व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ के सभागार में […]

समारोह . निरीक्षी न्यायमूर्ति ने किया सेंटरलाइज्ड फाइल सेंटर का उद्घाटन

मौके पर जिला विधिज्ञ संघ व अधिवक्ताओं ने निरीक्षी न्यायमूर्ति पीपी वर्मा के समक्ष समस्याओं को रखा. इस दौरान अधिवक्ताओं ने रेलवे कोर्ट को किऊल से लखीसराय लाये जाने की मांग रखी.
लखीसराय : व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ के सभागार में शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सह लखीसराय न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति वीरेंद्र प्रसाद वर्मा ने वाद निष्पादन में अधिवक्ताओं का सहयोग अपेक्षित बताया है. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय मामलों को जिला जज के द्वारा निष्पादित किया जायेगा. विधिज्ञ संघ के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह की
अध्यक्षता व सचिव ओमप्रकाश वर्मा के मंच संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में न्यायमूर्ति माननीय श्री वर्मा को अधिवक्ताओं द्वारा माल्र्यापण कर स्वागत किया गया. लोक अभियोजक यदुनंदन प्रसाद,सरकारी पीपी शशि सिंह, अधिवक्ता बालेश्वर मोदी, अरुण कुमार द्वारा विभिन्न समस्याओं को रखा गया. न्यायमूर्ति द्वारा डीएम, एसपी के साथ अपने कक्ष मे बैठक कर न्यायिक कार्य संपादन पर भी चर्चा किया गया.
दिया गार्ड ऑफ ऑनर
शनिवार को लखीसराय जिला अतिथिगृह पहुंचने पर निरीक्षी न्यायमूर्ति को जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. इसके उपरांत डीएम सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार आदि द्वारा भी उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया. इन कार्यक्रमों के दौरान एडीजे प्रथम त्रिभुवन नाथ, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नारायण दास, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष द्विवेदी, किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट चंद्रवीर सिंह, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ज्योतेंद्र कुमार सिन्हा,
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी महेश कुमार शुक्ल, मुंसिफ नरेश महतो, द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार व कुमार प्रभाकर, व्यवहार न्यायालय लखीसराय के अधिवक्ता रजनीश कुमार, कुमारी बबीता, रमेश त्रिपाठी, प्रदीप कुमार वर्मा, सुबोध कुमार, शशिभूषण प्रसाद सिंह सहित न्यायिक कार्यो से जुड़े मजिस्ट्रेट व अधिवक्तागण उपस्थित थे.
सेंटर लाइज्ड फाइल सेंटर का उद्घाटन करते निरीक्षी न्यायमूर्ति पीपी वर्मा.
गार्ड ऑफ ऑनर लेते निरीक्षी न्यायमूर्ति.
पौधारोपण करते निरीक्षी न्यायमूर्ति.
उद‍्घाटन के दौरान उपस्थित अधिवक्तागण.
न्यायमूर्ति ने फाइलिंग सेंटर के पास स्थित गार्डेन में किया पौधरोपण
व्यवहार न्यायालय परिसर में नवनिर्मित सेंटरलाइज्ड फाइलिंग सेंटर का उद‍्घाटन कार्यक्रम लखीसराय न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति माननीय वीरेंद्र प्रसाद वर्मा के हाथों संपन्न हुआ. इस दौरान फाइलिंग सेंटर के दूसरे छोर के पास स्थित गार्डेन में पौधारोपण कार्य भी किया गया. माननीय न्यायमूर्ति के साथ जिला व सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक आदि द्वारा भी फलदार पौधे लगाये गये. जिला विधिज्ञ संघ व अधिवक्ताओं द्वारा कई समस्याओं का मामला रखा गया. इसमें एडीजे की कमी का मामला प्रमुख था. इस दौरान अधिवक्ताओं ने रेलवे कोर्ट को किऊल से लखीसराय लाये जाने की मांग रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें