तीन वर्षों से राशि का है अभाव
Advertisement
मध्य विद्यालय भवन निर्माण पर लगा विराम
तीन वर्षों से राशि का है अभाव पेड़ के नीचे विद्यालय का किया जा रहा है संचालन 25 स्कूलों के लिए जमीन की तलाश जारी लखीसराय : जिला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पठन पाठन कार्य में बाधक बने भवनहीन इन स्कूलों के भवन निर्माण कार्य पर विराम लग चुका है. वित्तीय वर्ष 2013-14 के […]
पेड़ के नीचे विद्यालय का किया जा रहा है संचालन
25 स्कूलों के लिए जमीन की तलाश जारी
लखीसराय : जिला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पठन पाठन कार्य में बाधक बने भवनहीन इन स्कूलों के भवन निर्माण कार्य पर विराम लग चुका है. वित्तीय वर्ष 2013-14 के बाद भवन निर्माण मद में राशि का आवंटन नहीं किया गया है.
कुछ भवन के लिए जमीन उपलब्ध है तो राशि नहीं और कुछ के लिए जमीन ही उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कहीं- कहीं इन स्कूलों के बच्चों या तो कम कमरों में ठूंस ठूंस कर पढ़ाये जा रहे हैं या फिर किसी पेड़ के नीचे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. विदित हो कि जिला में कुल 121 उत्क्रमित विद्यालय हैं.
जिसमें 96 विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध कराया जा चुका है. शेष 25 स्कूलो के लिए जमीन की तलाश जारी है. इसमें भी 78 विद्यालय के भवन निर्माण के लिए राशि का आवंटन वित्तीय वर्ष 2013-14 में किया जा चुका था, लेकिन उस वक्त तक मात्र 50 स्कूलों के लिए ही जमीन उपलब्ध था. ऐसे में 28 स्कूलों के भवन निर्माण की राशि को सरेंडर कर दिया गया. फिलहाल 29 विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
शेष 21 स्कूल का भवन निर्माण कार्य निर्माणाधीन है , या पैसे के अभाव में अधूरा पड़ा है. सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ दिनेश चौधरी ने बताया कि वर्तमान में राशि उपलब्ध नहीं है. इस माह के बाद भवन निर्माण की राशि के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक सभी उत्क्रमित विद्यालय का अपना भवन होगा. पठन पाठन कार्य भवन के कारण बाधित नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement