सख्ती. कर्तव्यहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
Advertisement
पीरीबाजार थानाध्यक्ष निलंबित
सख्ती. कर्तव्यहीनता के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई पीरीबाजार थानाध्यक्ष को एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया. थानाध्यक्ष पर अपहरण के एक मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को नहीं देने के मामले में कार्रवाई की गयी है. लखीसराय : कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पीरीबाजार […]
पीरीबाजार थानाध्यक्ष को एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया. थानाध्यक्ष पर अपहरण के एक मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को नहीं देने के मामले में कार्रवाई की गयी है.
लखीसराय : कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पीरीबाजार थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप को निलंबित कर दिया गया है. गुरुवार को इस संबंध में एसपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि पीरी बाजार थानाध्यक्ष ने पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों से परे हट कर काम किया. इस वजह से उन्हें निलंबित किया गया है़ वहीं एसपी ने बताया कि बुधवार को व्यवसायी बंधु के सकुशल बरामदगी के बाद गिरफ्तार हुए दो लोगों को पटना पुलिस अपने साथ ले गयी थी,
जबकि एक गिरफ्तार अपराधी संजीत कुमार उर्फ सिंटू मंडल को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है़ इधर सूत्रों की मानें तो 18 दिन पूर्व व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के मास्टर माइंड रंजीत डॉन ने इलाहाबाद से दो लोगों नारायण यादव व शिवपाल यादव को भी झांसा देकर पीरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गोदाम में बंद कर रखा था.
वह उनके भी परिजनों से फिरौती की मांग करने वाला था, लेकिन गोदाम में बंद नारायण यादव किसी तरह अपराधियों को झांसा देकर गोदाम से फरार होने में कामयाब रहा और सीधे पुलिस के पास पहुंचा. इसके बाद पुलिस की मदद से अपने दूसरे साथी को छुड़ाने में कामयाब रहा. उस वक्त पीरीबाजार थानाध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने मामले को दबाया था तथा इसकी सूचना अपने आलाधिकारी को नहीं दी थी़ बुधवार को व्यवसायी बंधु की बरामदगी के बाद यह राज खुला. इसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement