लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के नीमा गांव में दो परिवारों के बीच हुई विवाद के बाद मारपीट की घटना में एक पक्ष के मां-बेटी घायल हो गयी. नीमा ग्रामवासी रामबालक केवट की पत्नी 45 वर्षीय जासो देवी व उसकी पुत्री 16 वर्षीय सावित्री कुमारी खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान पूर्व से आक्रोशित पड़ोसी नागेश्वर केवट की पत्नी अंगूरवा देवी ने उसकी पुत्री के साथ मारपीट शुरू कर दी.
बीच-बचाव करने पहुंची जासो देवी पर नागेश्वर केवट द्वारा खंती से प्रहार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके सिर पर गंभीर चोट आयी व हाथ भी टूट गया. हलसी पीएचसी व सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. हलसी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.