त्वरित कार्रवाई. डीएम ने राज्य सरकार से की थी 37.58 करोड़ की मांग
Advertisement
आपदा राहत कोष में मिला 10 करोड़
त्वरित कार्रवाई. डीएम ने राज्य सरकार से की थी 37.58 करोड़ की मांग अब तक जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिए मिले 06 करोड़ 64 लाख 03 हजार में से 04 करोड़ 14 लाख 14 हजार 738 रुपये व्यय किये हैं. बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह को डीएम ने […]
अब तक जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के लिए मिले 06 करोड़ 64 लाख 03 हजार में से 04 करोड़ 14 लाख 14 हजार 738 रुपये व्यय किये हैं. बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह को डीएम ने यह जानकारी दी.
लखीसराय : बुधवार को लखीसराय में आपदा पीड़ितों को राहत राशि को लेकर डीएम सुनील कुमार व जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह के बीच डीएम कक्ष में हुई वार्ता के दौरान डीएम श्री कुमार ने जिप अध्यक्ष को आपदा राहत कोष में राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ की राशि पुन: मिलने की जानकारी दी़ वहीं डीएम श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में आपदा प्रबंधन के लिये जिला प्रशासन को मिले 06 करोड़ 64 लाख 03 हजार में से 04 करोड़ 14 लाख 14 हजार 738 रुपये व्यय किये जा चुके हैं. डीएम ने कहा कि इसके लिए और राशि की मांग को देखते हुए उन्होंने 15 अक्तूबर को आपदा प्रबंधन के संयुक्त सचिव से 37 करोड़ 58 लाख रुपये की मांग की थी़ जिसके एवज खाद्यान व नगद अनुदान मद में उन्हें बुधवार को 10 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त हुआ है़
जिसे जल्द ही लाभुकों के लिए निर्गत कर दिया जायेगा़ वहीं जिप अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि मंगलवार को इसको लेकर वे डीएम श्री कुमार से मिलकर राशि से वंचित आपदा पीड़ितों के लिए और राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी थी, जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए दूरभाष पर आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव से वार्ता की थी जिसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ की राशि उपलब्ध कराया़ श्री सिंह ने बताया कि दीपावली तक राशि का वितरण कर दिया जायेगा़
100 स्कूली छात्राओं के लिए बनेगा छात्रावास
जिप अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान डीएम ने बताया कि सरकार की ओर 100 छात्राओं के लिए कर्पूरी छात्रावास का निर्माण कराना है़ जिसके लिए पिपरिया प्रखंड को चुना गया है़ उन्होंने कहा कि जमीन मिलते ही छात्रावास के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस छात्रावास में अनुसूचित जाति की छात्राओं को लाभ मिलेगा़
जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा को व्यय संबंधी जानकारी देते डीएम सुनील कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement