लखीसराय : लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर खैरी पुल के समीप शनिवार को कमांडर जीप पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया.
Advertisement
जीप पलटी, एक की मौत, पांच घायल रोते-बिलखते परिजन.
लखीसराय : लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर खैरी पुल के समीप शनिवार को कमांडर जीप पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया. लखीसराय से कमांडर जीप ( बीआर 53-8403) सवारियों को लेकर जमुई जा रही थी. इसी […]
लखीसराय से कमांडर जीप ( बीआर 53-8403) सवारियों को लेकर जमुई जा रही थी. इसी क्रम में खैरी पुल के समीप अचानक जीप का गुल्ला टूट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें जमुई जिला के अमरथ निवासी कारू शर्मा के पुत्र मुरारी शर्मा (40) गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों के सहयोग से मुरारी शर्मा सहित सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुरारी शर्मा की हालत की देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन, अस्पताल से निकलने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.
जीप पलटी, एक…
चिकित्सक डाॅ विभूषण ने बताया कि मृतक का लीवर जीप से दब चुका था. इससे उसकी मौत हो गयी. इसके अलावा पांच अन्य लोग घायल हो गये. उनमें सोनार बलथर जमुई निवासी मो लियाकत के पुत्र मो इलियास, मुंगेर जिला के दशरथपुर धरहरा निवासी अनिल मांझी की पत्नी बेबी देवी व ढ़ाई वर्षीय पुत्री सोनाली , सिरारी शेखपुरा निवासी हरदेव प्रसाद की पत्नी सीता देवी तथा खैरी गांव के ही बनारसी महतो की पत्नी चांदनी देवी शामिल हैं.
मृतक कारपेंटर का करता था काम
मृतक मुरारी शर्मा कारपेंटर का काम करता था. लखीसराय में अवधेश कुमार के यहां से अपने काम का रुपये लेकर अपने घर अमरथ जा रहा था. मृतक श्री शर्मा अपने पीछे पत्नी कुंती देवी सहित तीन पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गये हैं.
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
मुरारी की मौत की खबर सुनने के बाद उसकी पत्नी कुंती देवी अमरथ से लखीसराय सदर अस्पताल पहुंची, जहां पति के शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगी. रोते- रोते व गश खाकर गिर रही थी. वहां मौजूद उसके अन्य परिजन पानी की छीटें मार कर होश में ला रहे थे. होश में आने के बाद वह सिर्फ यह कह पा रही थी कि अब बच्चे को कौन देखेगा.
मृतक जमुई के अमरथ गांव का था निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement