परेशानी. समय पर नहीं खुले तीनों काउंटर
Advertisement
बिना टिकट कटाये ही करनी पड़ी यात्रा
परेशानी. समय पर नहीं खुले तीनों काउंटर पर्व समाप्त होते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है, लेकिन इसको लेकर रेल प्रशासन ने समुचित व्यवस्था नहीं की है. लखीसराय जंकशन पर गुरुवार की सुबह सिर्फ एक काउंटर से टिकट काटा जा रहा था. इससे कतार में लगे यात्रियों को ट्रेन आने पर बेटिकट यात्रा करनी […]
पर्व समाप्त होते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है, लेकिन इसको लेकर रेल प्रशासन ने समुचित व्यवस्था नहीं की है. लखीसराय जंकशन पर गुरुवार की सुबह सिर्फ एक काउंटर से टिकट काटा जा रहा था. इससे कतार में लगे यात्रियों को ट्रेन आने पर बेटिकट यात्रा करनी पड़ी.
लखीसराय : दुर्गापूजा के समाप्ति के बाद लोग अब अपने कार्यस्थल की ओर लौटने लगे हैं. इस वजह गुरुवार को लखीसराय जंकशन पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी, लेकिन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन की व्यवस्था नदारद दिखायी पड़ी़ गुरुवार की सुबह यात्रियों की अत्यधिक भीड़ रहने के बावजूद रेलवे की ओर से यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन पर मौजूद तीन अनारक्षित काउंटर में से सिर्फ एक काउंटर ही खोला गया था.
इस व्यवस्था से यात्रियों में खासा आक्रोश दिखा. यात्रियों के आक्रोश के बाद स्टेशन प्रशासन द्वारा लगभग सुबह आठ बजे दूसरा काउंटर खोला गया. इसके बाद उनका आक्रोश शांत हुआ़
नहीं मिली टिकट, दौड़ कर पकड़ी ट्रेन
गुरुवार की सुबह लखीसराय जंकशन पर एक ही काउंटर खुले रहने की वजह से अनेक यात्रियों को बिना टिकट ही अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ी़ सुबह में हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन पर टिकट के लिए लाइन में खड़े अनेक यात्रियों को बिना टिकट कटाये ही ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगाते देखा गया़
कहते हैं स्टेशन प्रबंधक
लखीसराय स्टेशन प्रबंधक पी डुगडुग ने बताया कि कर्मचारी के आते ही दोनों काउंटर खोल दिया गया था. उन्होंने बताया कि रेलवे अपनी सेवा देने के लिए सदा तत्पर है.
टिकट काउंटर पर लगी यात्रियों की लंबी कतार.
सुबह सात से साढ़े आठ बजे तक रहती है अधिक भीड़
लखीसराय जंकशन से सुबह सात से साढ़े आठ बजे तक गया, पटना, हावड़ा एवं जमालपुर की ओर जाने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें गुजरती है़ सबों का ठहराव लखीसराय जंकशन पर है़ इस दौरान इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ अन्य दिनों में भी लगी रहती है.
गुरुवार को तो पर्व की समाप्ति तथा कार्यालयों के खुलने की वजह से बाहर में कार्य करने वाले लोगों की भीड़ की वजह से स्टेशन पर आपाधापी की स्थिति बनी रही़ वहीं सिर्फ एक काउंटर से टिकट काटे जाने की वजह से यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिस वजह से स्टेशन के प्रवेश का मुख्य द्वार अवरुद्ध हो रहा था और यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement