Advertisement
लखीसराय में डूबने से दो लोगों की मौत
लखीसराय : जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में बकरी चराने के लिए जा रहे 15 वर्षीय किशोर की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. वहीं बड़हिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत दरियापुर डीह में नदी में […]
लखीसराय : जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में बकरी चराने के लिए जा रहे 15 वर्षीय किशोर की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. वहीं बड़हिया प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत दरियापुर डीह में नदी में डूब कर युवक मर गया.
महिसोना निवासी गरीब मंडल का पुत्र शिव कुमार अपने घर से बकरियों को लेकर गांव के बहियार की ओर जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में स्थित पोखर के पास शिव का पैर फिसल गया और वह पोखर में डूब गया. शिव को पोखर मे डूबते देख वहां से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने हो हल्ला किया जिसके बाद सभी के सहयोग से जब किशोर को पोखर से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप व टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन को दी गयी. सूचना पाकर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया.
इधर घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक चार भाई बहनों में तीसरे स्थान पर था. घटना के बाद गांव के समाजसेवी सह प्रखंड प्रमुख के पुत्र राकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुखिया की ओर से कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दी गयी है तथा शनिवार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक अंचल से दिया जायेगा.
पैर फिसलने से नदी की गहराई में गया
इधर बड़हिया में रामाकांत सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अपने पशु का चारा लाने हरूहर नदी के किनारे-किनारे जा रहा था. एक स्थान पर पैर फिसलने से वह नदी की गहराई में चला गया, जिसके कारण वह नदी में डूब गया. बड़हिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोर और ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन शुरू कर दी है. समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं हो सका. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement