लखीसराय : जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा उर्फ नुनू सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि रामजी पासवान बुधवार को रामगढ़ चौक प्रखंड के तेतरहट पंचायत के नवाडीह गांव के मुसलिम समुदाय के लोगों की समस्या से रूबरू हुए. गांव में मो रुस्तम अंसारी के आवास पर सेवानिवृत्त प्राचार्य मो अब्बास अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों से समस्याएं सुनी गयी.
लोगों ने सड़कों की जर्जर स्थिति से जिप अध्यक्ष को अवगत कराया. जिस पर जिप अध्यक्ष श्री शर्मा एवं जिप सदस्य विमला देवी के प्रतिनिधि रामजी पासवान ने लोगोें से कहा कि उनकी समस्याओं के निदान के लिए वे लोग सदा तत्पर रहेंगे. वहीं जिप अध्यक्ष ने ग्रामीण सड़कों की मरम्मती कराने का भरोसा दिलाया.साथ ही नहरों के मरम्मती कराने का प्रयास करने की बात कही. मौके पर समाजसेवी शिवरंजन कुमार सिंह उर्फ लाला बाबू, जदयू नेता अशोक सिंह, मनोज कुमार, मो नूर आलम साहब , मो अयुब , मो अहमद, मो अखलाख, मो बसारत, मो फैयाज सहित अन्य उपस्थित थे .