गड़बड़ी . चार माह पहले दुरुस्त हुई सड़क फिर से टूटी
Advertisement
करोड़ों का हुआ घालमेल
गड़बड़ी . चार माह पहले दुरुस्त हुई सड़क फिर से टूटी गंगासराय स्थित खस्ताहाल एनएच-80 सड़क व एनएच पर गड्ढे को भरने को लिए गिराया जा रहा मोरंग. चार माह पूर्व निर्मित एनएच 80 का जीर्णोद्धार किया गया. लेकिन इतने कम वक्त में गंगासराय व जैतपुर के बीच सड़क जर्जर होने लगी है. लखीसराय : […]
गंगासराय स्थित खस्ताहाल एनएच-80 सड़क व एनएच पर गड्ढे को भरने को लिए गिराया जा रहा मोरंग.
चार माह पूर्व निर्मित एनएच 80 का जीर्णोद्धार किया गया. लेकिन इतने कम वक्त में गंगासराय व जैतपुर के बीच सड़क जर्जर होने लगी है.
लखीसराय : जिले के तहदिया, बड़हिया व पटना जिला के रामपुर डुमरा गांव तक 7 किलोमीटर एन एच 80 पथ लगभग एक वर्ष तक जर्जर होने से बड़े वाहनों का परिचालन काफी कठिनाई से हो रही थी. बरसात के दिनों में सड़क होने का अहसास ही नहीं होता था. इससे प्रत्येक दिन गुल्ला टूटना व सड़क जाम होना आम बात थी.
नेताओं ने बटोरीं सुर्खियां
इस जर्जर पथ को लेकर यूपीए व एनडीए के नेताओें ने जमकर राजनीति कर सुर्खियो में रहे .जब भाजपा के सांसद एवं पूर्व मंत्री डा सीपी ठाकुर ने बड़हिया ग्रामीणों के साथ जीर्णोद्धार के लिए अपने ही सरकार के खिलाफ धरना व प्रदर्शन किया तो एनएचआइए हरकत में आया. एनएचआइए ने 7 किलोमीटर जर्जर पथ के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए चड्ढा एंड चड्ढा कंपनी को सड़क मरम्मत का जिम्मा सौंपा . कंपनी ने चार माह पूर्व 7 किलोमीटर तक एनएच 80 का जीर्णोद्धार कर दिया. जीर्णोद्धार कार्य पूरा होते ही गंगासराय एवं जैतपुर के पास भारी वाहनों के आवागमन एवं बरसात के पानी से सड़क पुन: जर्जर हो गया. इससे तो यही लगता है कि सड़क की मरम्मत करने में करोड़ों के वारे न्यारे हो रहे हैं. चालक उमेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य चालकों ने बताया कि बड़ी विडंबना है कि चार माह पूर्व ही जीर्णोद्धार किये गये सड़क पुन: जर्जर होने लगा है. इस दौरान सड़क पर बने गड्ढों में मोरम व मिट्टी डाल कर उसे बराबर करने से वाहन का चक्का फिसलने का भय बना रहता है.
बोले कार्यपालक अभियंता
पीडब्लूडीइ के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र मांझी ने बताया कि जर्जर पथ की मरम्मत की जा रही है. शीघ्र ही काम को पूरा लिया जायेगा, ताकि लोगों को दिक्कत नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement