18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी-पानी हुआ किऊल सब-वे मशक्कत के बाद जाम नाले की हुई सफाई

किऊल रेलवे सुरंग सब-वे में नालों के जाम रहने से बनी जल जमाव की स्थिति लखीसराय : जिले में बीते रविवार की दोपहर से रह-रह कर जारी झमाझम बारिश के चलते किऊल रेलवे स्टेशन स्थित यात्रियों की आवागमन के लिए बने सब-वे मे नाला जाम रहने से घंटों लबालब पानी जमा हो गया. इस दौरान […]

किऊल रेलवे सुरंग सब-वे में नालों के जाम रहने से बनी जल जमाव की स्थिति

लखीसराय : जिले में बीते रविवार की दोपहर से रह-रह कर जारी झमाझम बारिश के चलते किऊल रेलवे स्टेशन स्थित यात्रियों की आवागमन के लिए बने सब-वे मे नाला जाम रहने से घंटों लबालब पानी जमा हो गया. इस दौरान सोमवार की सुबह खगौर एवं वृंदावन की ओर आने जाने वाले लगभग डेढ़ फीट पानी में घुस कर रनिंग रूम की ओर से टिकट काउंटर एवं प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. हालांकि रेल कर्मियों के द्वारा काफी मुश्तैदी के साथ रेलवे के नाला जाम को साफ कर पानी निकास किया. लेकिन रेल प्रबंधन के तथाकथित दलाल एवं अपराधी किस्म के ठेकेदारों के संरक्षक भ्रष्ट दलाल,
अफसरशाही के समर्थन मे नाला जाम की शिकायतों को सुनकर जनता की आवाज दबाने की गुंडागर्दी करते दिखे. अपनी दादागिरी से नौकरशाहों को खुश करने की महारथ हासिल आपराधिक प्रवृत्ति के दादा कहलाने वाले लठैत आम लोगों को रेलवे की कुप्रबंधन पर बोलने से पूर्णत: मुंह बंद रखने की नसीहत दे रहे थे.
इस दौरान रविवार की देर रात से ही किऊल प्लेटफॉर्म पर आने जाने वाले यात्री अंग्रेज जमाने की निर्मित सुरंग वाली रेलवे सब-वे में पानी पानी होकर टिकट कटाने से लेकर यात्रा करने को बाध्य हो रहे थे. विदित हो कि किऊल स्टेशन स्थित रेलवे सुरंग से रह रह कर उसके छतों से बड़ा-बड़ा ढलाई का टुकड़ा टूट कर गिरता है. वहीं बरसात के दिनो में रेलवे ट्रैक से बरसाती पानी का रिसाव होने के चलते इसमें आवागमन करने वालों पर इसकी ढलाई के टुकड़े टूटने का खौफ कायम रहता है.
दूसरी ओर सुरंग की दोनों ओर बने नालों का जाम रहने से बीते 24 घंटों के दौरान सुरंग से पानी का निकास बंद रहने से पूरा सुरंग पानी पानी हो गया था. इस बीच सुरंग की समुचित साफ सफाई नहीं होने के चलते इसमें गुजरने वालों को आये दिन दुर्गंध झेलते हुए इस कष्टकारक रेलवे सब-वे का सफर करना पड़ता है. लेकिन रेलवे पर ठेकेदारों की दबंगई एवं गुंडागर्दी के चलते जन सामान्य इन मामलों पर खुल कर कुछ भी बोलना उचित नहीं समझती है. इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें