17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप सह प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप सह प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन फोटो : 19(मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक व अन्य)जमुई . कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से चकाई प्रखंड क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत के बिंघा गांव में शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक वार्तालाप सह प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन चावल विकास निदेशालय के […]

कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप सह प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन फोटो : 19(मौके पर मौजूद कृषि वैज्ञानिक व अन्य)जमुई . कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से चकाई प्रखंड क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत के बिंघा गांव में शुक्रवार को कृषि वैज्ञानिक वार्तालाप सह प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद‍्घाटन चावल विकास निदेशालय के संयुक्त निदेशक डाॅ मान सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधीर कुमार सिंह व बीएओ अरविंद कुमार ने किया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक ने कहा कि इस बार देशभर में दलहन का क्षेत्रफल बढ़ा है. जिससे आने वाले समय में दाल का बाजार सही होगा. पिछले दो वर्षों से दाल के उत्पादन में कमी आयी है. इसके कारण दाल की कीमत में वृद्धि हुई है. कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधीर कुमार ने कहा कि यहां पर हम दलहन हब के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में इस छोटी मशीन से अरहर के दानों से दाल बनाने का प्रयास किया जायेगा. दलहन के नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि इस वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा उन्नत बीज, बीजोपचार, खरपतवार का प्रबंधन कर और जीव प्रबंधन पर 75 एकड़ प्रदर्शन किया जा रहा है. मौके पर डाॅ चंचल कुमार के अलावा दर्जनों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें