बाढ़ . दो दिन घटने के बाद गंगा के जल स्तर में फिर से हो रही वृद्धि
Advertisement
फिर से बिगड़े बाढ़ पीड़ितों के हालात
बाढ़ . दो दिन घटने के बाद गंगा के जल स्तर में फिर से हो रही वृद्धि जिले मेें दो दिन गंगा का जलस्तर घटने के बाद इसमें एक बार फिर वृद्धि होने लगी है. इससे बड़हिया, पिपरिया प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग त्राहिमाम की स्थिति में हैं. प्रशासनिक स्तर पर सभी बाढ़ प्रभावित […]
जिले मेें दो दिन गंगा का जलस्तर घटने के बाद इसमें एक बार फिर वृद्धि होने लगी है. इससे बड़हिया, पिपरिया प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग त्राहिमाम की स्थिति में हैं. प्रशासनिक स्तर पर सभी बाढ़ प्रभावित गांवों को अभी तक नाव भी नहीं मिल सकी है. इससे बाढ़ पीड़ित पानी में प्रवेश कर आने जाने को मजबूर हैं.
लखीसराय : गंगा नदी के जलस्तर दो दिन घटने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग एवं जिला प्रशासन ने राहत महसूस किया ही था कि बुधवार की देर शाम से गंगा नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी. गुरुवार की दोपहर तक बड़हिया उच्च विद्यालय के सामने एनएच 80 पर गंगा नदी का पानी बहना शुरू हो गया था, हालांकि यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. इधर जिला मुख्यालय से पिपरिया एवं बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र के दर्जनों गांवों एवं दियारा के दो तीन पंचायत खुटहा पूर्वी, खुटहा पश्चिमी , मालपुर ,लक्ष्मीपुर पंचायत का संपर्क लगभग एक सप्ताह से भंग हो चुका है.
इस क्षेत्र के लोग जिला एवं प्रखंड मुख्यालय तक आवागमन के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश है. इसी बीच क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिला आपदा अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में बाढ़ प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री वितरण के बजाय आपस में उलझ कर सियासी राजनीति प्रारंभ कर दी. डीएम सुनील कुमार को अपने ही अधिकारियों का पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है. इस कारण वे स्वयं राहत सामग्री लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर पूर्ण बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम चला रहे हैं. बड़हिया प्रखंड में तीन राहत शिविर चलाया जा रहा है, जो जगनानी धर्मशाला, किसान भवन एवं मनरेगा कार्यालय में संचालित है. इस शिविर में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिशिर चौहान, सीओ आदि निगरानी कर रहे हैं. पिपरिया दियारा में जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा एवं अंचलाधिकारी के निगरानी में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री चलाया जा रहा है. लेकिन मवेशियों के लिए चारा व्यवस्था नहीं होने से किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है.बाढ़ क्षेत्र से मवेशी को लेकर शहर की ओर पलायन कर रहे लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement