बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते एसपी अशोक कुमार, डीडीसी रमेश कुमार व अन्य.
Advertisement
दो जगहों पर बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था
बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते एसपी अशोक कुमार, डीडीसी रमेश कुमार व अन्य. एसपी व डीडीसी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा सूर्यगढ़ा : रविवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने सूर्यगढ़ा होते पथुआ दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसके बाद अपराह्न जिले के पुलिस कप्तान अशोक कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, […]
एसपी व डीडीसी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा
सूर्यगढ़ा : रविवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने सूर्यगढ़ा होते पथुआ दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसके बाद अपराह्न जिले के पुलिस कप्तान अशोक कुमार, डीडीसी रमेश कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ प्रेम कुमारी, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने भी रसुलपुर गांव जाकर बाढ़ प्रभावित इलाके में स्थिति की जानकारी ली. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि सोमवार से रसुलपुर काली स्थान एवं मध्य विद्यालय दो जगहों पर बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिह्नित किया जा रहा है और सरकारी सहायता उपलब्ध कराये जाने के प्रक्रिया की जा रही है.
इधर रसुलपुर के ग्रामीणों के मुताबिक सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लूट-खसोट की वजह से लोगों को प्रतिवर्ष बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ रही है. सुरक्षा तटबंध के नाम पर करोड़ों रुपये की निकासी हुई लेकिन स्थिति पहले की तरह बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement