लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मधु देवी ने सांसद वीणा देवी को पांच सूत्री स्मार पत्र सौंपा. सौंपे गये स्मार पत्र में प्रखंड में निर्मित प्रधानमंत्री सड़क योजना की मरम्मति करवाने, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से मनरेगा जॉब कार्ड धारियों की सूची उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री
आवास योजना के तहत अपात्र लाभुकों की जांच, बाल विकास परियोजना की अराजक तरीके से संचालन व बड़हिया प्रखंड टाल तथा दियारा इलाकों मे समुचित बिजली मुहैया कराने की मांग शामिल है़ उन्होंने सांसद को सौंपे पत्र में कहा है कि सांसद की व्यस्तता के चलते जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों की ओर से केंद्र प्रायोजित योजनाओं की ओर समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है़