29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को पीट कर किया जख्मी

आरोपी पर शिक्षक ने तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने का लगाया आरोप सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी : रविवार की शाम सात बजे माणिकपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाना के शिक्षक व बीआरपी उमेश कुमार अपने आवास के समीप बैठे हुए थे, इसी बीच गांव के ही धनेश्वर महतो के पुत्र संजीत कुमार बाइक […]

आरोपी पर शिक्षक ने तीन लाख रुपये रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी : रविवार की शाम सात बजे माणिकपुर ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाना के शिक्षक व बीआरपी उमेश कुमार अपने आवास के समीप बैठे हुए थे, इसी बीच गांव के ही धनेश्वर महतो के पुत्र संजीत कुमार बाइक से आये और पिस्तौल की बट तथा पत्थर से प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल शिक्षक को रविवार की रात साढ़े नौ बजे सूर्यगढ़ा सीएचसी में भरती कराया गया. इस संबंध में जख्मी शिक्षक द्वारा प्राथमिकी के लिए माणिकपुर ओपी में आवेदन दिया गया है.
सीएचसी में पीडि़त शिक्षक ने बताया कि संजीव कुमार दंबग व्यक्ति है. उसने दो-तीन बार बतौर रंगदारी तीन लाख रुपये की मांग की. उसके फोन 9504551900 पर मोबाइल नंबर 7654320705 से रुपये की मांग की. सामुदायिक भवन के कमरे की चाबी की मांग की गयी. रकम व चाबी नहीं देने के कारण ही उसके साथ मारपीट की गयी.
माणिकपुर थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि घायल शिक्षक ने आरोपी पर एक माह से बतौर रंगदारी तीन लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें