18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द पूरा करें आरआरआइ भवन निर्माण का काम : जीएम

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा शनिवार को देवघर से लौटते वक्त किऊल रेलवे जंकशन का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में जीएम ने स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर के केबिन, फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम व वातानुकूलित वेटिंग रूम निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया़ इस दौरान जीएम ने अपने […]

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा शनिवार को देवघर से लौटते वक्त किऊल रेलवे जंकशन का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में जीएम ने स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर के केबिन, फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम व वातानुकूलित वेटिंग रूम निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया़ इस दौरान जीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन रूट रिले इंटरलॉकिंग(आरआरआई)भवन निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र पूरा करवाने का निर्देश दिया़ उन्होंने स्थानीय कर्मचारियों को स्टेशन पर यात्री सुविधा को बढ़ाने व रेल परिचालन व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने की हिदायत दी़

इसके अलावे उन्होंने किऊल नदी पर बन रहे एक अतिरिक्त नये पुल के निर्माण में लगे कर्मचारियों को भी इसके कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया़ जीएम देवघर से अपने सैलून से विंडो निरीक्षण करते हुए किऊल पहुंचे थे और पुन: विंडो निरीक्षण करते हुए हाजीपुर के लिए निकल गये़ जीएम के निरीक्षण क्रम में रेल मंडल दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक आरके झा, डीसीएम एके पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एलएन झा, डीईएन विनित कुमार, किऊल जंकशन के प्रबंधक जेवियर एक्का, आरपीएफ इंसपेक्टर उमाकांत सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें