लखीसराय : शनिवार की अहले सुबह एसपी अशोक कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद मेदनीचौकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एनएच-80 पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पिस्टल का 400 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
Advertisement
लखीसराय : 400 जिंदा कारतूस बरामद
लखीसराय : शनिवार की अहले सुबह एसपी अशोक कुमार को मिली गुप्त सूचना के बाद मेदनीचौकी पुलिस ने थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एनएच-80 पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पिस्टल का 400 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा : इस संबंध में एसपी […]
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा : इस संबंध में एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक
लखीसराय : 400 जिंदा…
संदेहास्पद अवस्था में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के पास एनएच पर एक झोला लिये खड़ा है, जिसमें काफी मात्रा में अवैध कारतूस है. वह उसे कहीं बिक्री करने की फिराक में है. इसके बाद मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. टीम सुबह लगभग साढ़े आठ बजे जब उक्त जगह पर पहुंची तो वह युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा.
मुजफ्फरपुर के खरौनाडीह का है रहनेवाला
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र के खरौनाडीह निवासी शंकर चौधरी के पुत्र विपिन कुमार के पास से अवैध रूप से पिस्टल का 400 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 33/16 के तहत धारा 25-(1-बी)(ए)/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक दो साल पूर्व भी लगभग 150 राउंड जिंदा कारतूस के साथ मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना अंतर्गत पकड़ा गया था, जिस केस में करीब डेढ़ साल से अधिक दिनों तक जेल में रहा था और कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा है. मौके पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement