बरात गाड़ी की भिड़ंत माल वाहक वाहन से हो गयी इसमें सूमो विक्टा पर सवार आधा दर्जन बराती जख्मी हो गये.
Advertisement
दो अलग-अलग सड़क हादसों में 17 लोग घायल
बरात गाड़ी की भिड़ंत माल वाहक वाहन से हो गयी इसमें सूमो विक्टा पर सवार आधा दर्जन बराती जख्मी हो गये. लखीसराय : जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 17 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल लखीसराय में भरती कराया गया. […]
लखीसराय : जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 17 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल लखीसराय में भरती कराया गया. गुरुवार की देर रात जमुई जिले के सिकंदरा से लखीसराय के पचना रोड स्थित संसार पोखर मोहल्ले में आ रही बरात में शामिल एक टाटा 407 बीआर-52-5659 रामगढ़ चौक एवं लखीसराय के बीच पावर ग्रिड के पास ड्राइवर के संतुलन खो देने की वजह से पलट गयी. जिससे उस पर सवार 9 लोग घायल हो गये.
सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में सिकंदरा निवासी नवरंगी मांझी (40 वर्ष), विपिन मांझी(15 वर्ष), मिथिलेश कुमार(33 वर्ष), बच्चू रविदास (40 वर्ष), अरुण मांझी (26 वर्ष), राजेश कुमार (20 वर्ष), बलराम मांझी (42 वर्ष), लिटो मांझी (45 वर्ष), सिंटो कुमार(12 वर्ष) शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर सूर्यगढ़ा बाजार मेंं मध्य विद्यालय जकड़पुरा-जगदीशपुर के समीप गुरुवार की रात घटी जहां एक स्कॉरपियो की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये.
घायलों में बेगूसराय जिला अंतर्गत शाम्हो प्रखंड के कुरहा निवासी भासो पासवान का पुत्र नीतीश कुमार (28 वर्ष ) तथा उसी गांव के गेनारी पासवान का पुत्र कंचन कुमार (30 वर्ष) शामिल है. शुक्रवार के अहले सुबह लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा एवं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में दो अलग सड़क हादसा में आठ लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया.
इसमें पहली घटना सूर्यगढ़ा -लखीसराय एनएच 80 पर नंदपुर एवं अवगिल गांव के बीच मेदनीचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुल संख्या 70 के समीप शुक्रवार की तड़के घटी जहां बीआर-09एच/1178 नंबर की सूमो विक्टा बरात गाड़ी की बीआर 53ए/0653 नंबर की टाटा 407 मालवाहक वाहन से भिड़ंत में सूमो विक्टा गाड़ी पर सवार आधा दर्जन बराती जख्मी हो गये. घायलों में मुंगेर के बलिया निवासी नरेश साव का पुत्र कन्हैया कुमार (16 वर्ष ),
बेगूसराय जिले के बारो फुलवरिया निवासी रवींद्र दास का पुत्र राकेश कुमार (16 वर्ष ), उसी गांव के स्व. भत्तू दास का पुत्र नीरज कुमार (32 वर्ष), अखिलेश साव का पुत्र अमरेश साव (42 वर्ष ), भूखन दास का पुत्र रवींद्र दास (42 वर्ष ) तथा विक्टा गाड़ी का चालक मो बारिक शामिल हैं. मेदनीचौकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement