21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाक ढंक कर गुजरना मजबूरी

बरसात से पूर्व नप प्रशासन ने शहर में न तो नाले की उड़ाही की और न ही नप क्षेत्र की साफ सफाई की कोई मुकम्मल व्यवस्था. इससे मॉनसून की बारिश के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. स्थिति यह है कि बजबजाते कचरें के कारण लोग नाक को रूमाल से […]

बरसात से पूर्व नप प्रशासन ने शहर में न तो नाले की उड़ाही की और न ही नप क्षेत्र की साफ सफाई की कोई मुकम्मल व्यवस्था. इससे मॉनसून की बारिश के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. स्थिति यह है कि बजबजाते कचरें के कारण लोग नाक को रूमाल से ढंक कर आवागामन कर रहे हैं.
लखीसराय : मॉनसून की बारिश के साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. बरसात से पूर्व नप प्रशासन द्वारा शहर में न नाले की उड़ाही हुई और न ही नप क्षेत्र की साफ सफाई की कोई मुकम्मल व्यवस्था. इससे जहां-तहां फैला कचरा बारिश में सड़ कर दुर्गंध फैलाने लगा है, जो लोगों को नाक पर रूमाल रख कर आवागमन को मजबूर कर रहा है. नप प्रशासन द्वारा एनजीओ के माध्यम से की गयी सफाई की व्यवस्था पूरी तरह कारगर नहीं हो पा रही है.
ज्ञात हो कि मॉनसून की पहली बारिश में ही शहर के कई इलाके जलजमाव की चपेट में भी आ गये हैं. ऐसे में बारिश में शहर एवं गली मुहल्ले में फैली गंदगी बारिश के पानी में सड़ कर बदबू देने लगे है. अगर समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी फैलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. कार्यानंद नगर स्थित राम भरोसी सिंह घर के समीप गंदगी आधी सड़क पर फैले होने से आवागमन में भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश होने से स्थिति और भी बदतर हो गयी है.
बारिश के पानी में सड़ कर गंदगी बजबजाने लगी है. दुर्गंध से लोगों का इस सड़क से होकर गुजरना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां लगभग एक माह से कचरा का उठाव नहीं हो पाया है. आसपास के लोग अपने घरों का कूड़ा यहां फेंकते हैं. वहीं कई वार्ड में गली में नाला बना कर लोगों ने गली का अतिक्रमण कर रखा है और गली में ही घर का गंदा पानी बहाया जा रहा है. गंदा पानी जमा होने से उक्त गली से होकर गुजरना मुश्किल है.
दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है. धर्मरायचक मोड़ के समीप कूड़ेदान तो है, लेकिन व्यवस्थित नहीं है. मोड़ पर कचरे का ढेर लगा है. इससे परेशानी बनी हुई है. यहां महीनों से कचरे का उठाव नहीं हुआ है. वहीं धर्मरायचक मुसहरी मुहल्ले में फैली गंदगी स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें