लखीसराय : रविवार को केआरके मैदान में लखीसराय जिला स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया. जिला प्रभारी सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उप विकास आयुक्त रमेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार बिना भेदभाव बरतते हुए सूबे में विकास कर रही है, मगर केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर हर योजनाओं में राशि की कटौती
Advertisement
महागंठबंधन की सरकार बिना भेदभाव के कर रही काम
लखीसराय : रविवार को केआरके मैदान में लखीसराय जिला स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया. जिला प्रभारी सह बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उप विकास आयुक्त रमेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके […]
कर रही है.
लगातार हो रहा विकास कार्य
मंत्री श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जब से सत्ता में आये हैं तब से लगातार विकास कर रहे हैं. महागंठबंधन की सरकार बिहार की खिदमत और समस्याओं के निवारण के लिए बनी है.
इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि जब नीतीश जी ने पहली बार कुरसी संभाली थी तो आते ही सबसे पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर पुरुष के बराबर कुरसी पर बैठाने का काम किया. हमारी सरकार ने नौवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को पहली बार मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत एक लाख पंद्रह हजार साइकिल वितरण किया, जो 2015 में 8 लाख 38 हजार पहुंच गया. उन्होंने कहा कि आज गांव व शहर में बालिकाएं
महागंठबंधन की सरकार…
साइकिल चला कर विद्यालय जा रही है, इसमें कोई भेदभाव नहीं किया गया. इस योजना को अब बालकों के लिए भी कर दिया गया है. मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत घर-घर पानी, बिजली, संपर्क पथ आदि की व्यवस्था कर हर गांव को स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा गरीबों के हित में काम करेंगे, लेकिन ठीक उसके विपरीत जाकर कॉरपोरेट घरानों को मदद करने में लगे हुए हैं.
जिला स्थापना दिवस पर बोले मंत्री श्रवण कुमार
एेतिहासिक जिला है लखीसराय
सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव ने अमन चैन, विकास, सृजन व मानव सृजन में विरोधियों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह जिला ऐतिहासिक जिला है. यहां कई पर्यटन स्थल है जिनका विकास किये जाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement