98 बोतल विदेशी तथा 332 पाउच देसी शराब बरामद
Advertisement
अवैध शराब तस्करी में तीन महिला सहित चार गिरफ्तार
98 बोतल विदेशी तथा 332 पाउच देसी शराब बरामद लखीसराय : सरकार द्वारा पूरे राज्य में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब के कारोबरियों द्वारा शराब का व्यवसाय खुले आम किया जा रहा है. कुछ व्यवसायी तो गिरफ्तारी के बाद भी इस धंधे से होने वाली अवैध कमाई से मुंह नहीं मोड़ पा रहे हैं. […]
लखीसराय : सरकार द्वारा पूरे राज्य में शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब के कारोबरियों द्वारा शराब का व्यवसाय खुले आम किया जा रहा है. कुछ व्यवसायी तो गिरफ्तारी के बाद भी इस धंधे से होने वाली अवैध कमाई से मुंह नहीं मोड़ पा रहे हैं. नतीजतन गिरफ्तारी बाद जेल जाने व जेल से छुटने पर पुन: इस धंधे में लगे हुए हैं.
शनिवार को उत्पाद विभाग के द्वारा खैरी मोड़ के निकट एक एक ऑटो द्वारा अवैध रूप से झारखंड के जसीडीह से शराब लेकर आ रहे तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा ने बताया कि वे लोग विगत कई दिनों से इस गिरोह पर नजर रखे हुए थे. जैसे ही उन लोगों को पता चला कि ये लोग अवैध शराब लाने जा रहे हैं तो उत्पाद विभाग ने भी अपना गुप्तचर उनके पीछे लगा दिया, जो उनकी पल पल की खबर ले रहे थे.
वे लोग अवैध शराब लेकर सड़क मार्ग से ही लखीसराय के लिए चले और जमुई में आकर ऑटो बदलकर लखीसराय आ रहे थे. आने के क्रम में जिले के खैरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप ऑटो रोक कर उसमें सवार लोगों की तलाशी ली तो उनके पास छह थैलों में रखा दो सौ एमएल का 320 पाउच देसी शराब, मसालेदार 200 एमएल 12 पाउच, विदेशी शराब में इंम्पीरीयल ब्लू की 180 एमएल की 50 बोतल व मैक्डोवेल नंबर वन की 48 बोतलें बरामद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement