लखीसराय : विगत दिनों चार दिनों तक शहर के नया बाजार इलाके में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान की सफलता के बाद नगर परिषद द्वारा एक बार फिर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगा़ इसके लिए जिला प्रशासन की ओर लखीसराय के अंचलाधिकारी अरुण कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है़ यह जानकारी नगर परिषद के सिटी मैनेजर अमित कुमार ने दी. बताया कि 24 से 29 जून तक शहर के स्टेशन रोड,
पचना रोड, कवैया रोड, चितरंजन रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजे जाने के बाद वहां से अंचलाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है़